भारत की एक तिहाई आबादी में कोरोना एंटीबॉडी: सीरो सर्वे- प्रेस रिव्यू

कोरोना टेस्ट

इमेज स्रोत, Anshuman Poyrekar/Hindustan Times via Getty Image

भारत में किए एक सीरो सर्वे में देश के आठ बड़े राज्यों की 70 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है.

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के चौथे दौर के सीरो सर्वे में अलग-अलग राज्यों की आबादी में एंटीबॉडी की मौजूदगी का ब्यौरा दिया गया है. अंग्रेज़ी अख़बार 'इंडिया एक्सप्रेस' में ये ख़बर प्रकाशित की गई है.

इस साल जून और जुलाई के बीच क़रीब 29 हज़ार लोगों पर ये सर्वे किया गया है जो दिखाता है कि भारत की एक तिहाई आबादी में कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ एंटीबॉडी मौजूद है.

सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में करीब सात करोड़ आबादी में से 79 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है.

वहीं, बिहार में 75 प्रतिशत आबादी में और उत्तर प्रदेश की 71 प्रतिशत आबादी में कोरोना एंटीबॉडी मिली है.

राजस्थान में 76.2 प्रतिशत, गुजरात में 75.3 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 74.6 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 70.2, महाराष्ट्र में 58 प्रतिशत और असम में 50.3 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है.

केरल में सबसे कम 44.4 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है. हालांकि, इस समय भारत में सामने आ रहे कोरोना के कुल मामलों में अकेले केरल से ही आधे मामले आ रहे हैं.

राज कुंद्रा

इमेज स्रोत, STR/AFP via Getty Images

राज कुंद्रा की ज़मानत पर सुनवाई आज

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा की ज़मानत के मामले में आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. उन्हें अश्लील फ़िल्में बनाने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

अंग्रेज़ी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक इससे पहले मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने राज कुंद्रा को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था और मामला 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था.

कोर्ट ने जांच अधिकारी को पॉर्नोग्राफ़ी रैकेट मामले की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए भी कहा था.

राज कुंद्रा को इस मामले में 19 जुलाई को गिरफ़्तार किया गया था. वो इस समय न्यायिक हिरासत में हैं.

उन्होंने मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी ज़मानत के लिए अपील की थी जिसे ख़ारिज कर दिया गया.

मुंबई पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच के पास फ़रवरी, 2021 में एक मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच के दौरान राज कुंद्रा को गिरफ़्तार किया गया. पुलिस ने दावा किया है कि मामले में राज कुंद्रा के शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं.

इसी साल फ़रवरी में मुंबई पुलिस की एक टीम ने मड के ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारा था. पुलिस ने ये कार्रवाई वहां पोर्न फ़िल्मों की शूटिंग की सूचना मिलने पर की थी. इस दौरान पुलिस ने पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया था और एक लड़की को रिहा भी कराया था. गिरफ़्तार पाँच लोगों में दो अभिनेता और दो युवतियाँ भी शामिल थीं.

महाराष्ट्र में भारी बारीश और बाढ़

इमेज स्रोत, NDRF

'बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए नहीं मिली सहायता राशि'

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादा भूसे ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 2020 में दिया जाने वाला मुआवज़ा अभी तक नहीं दिया है.

अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में जिस मुआवज़े की घोषणा की है वो पिछले साल का ही बचा हुआ है.

उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार से बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास के लिए जल्दी सहयोग देने की उम्मीद करते हैं. महाराष्ट्र में बाढ़ और भूस्खलन से 200 ज़्यादा लोगों और हज़ारों मवेशियों की जान चली गई है.

मंगलावर को लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया था कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए 701 करोड़ की सहायता राशि को मंज़ूरी दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)