नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल: जानिए किसके पास कौन-सा मंत्रालय

प्रधानमंत्री मोदी

इमेज स्रोत, ANI

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिपरिषद का विस्तार किया गया है. विस्तार में कुल 43 मंत्री शामिल किए गए हैं जिनमें 15 मंत्री कैबिनेट स्तर के और 28 राज्य मंत्री बनाए गए हैं.

इसे एक बड़ा फेरबदल माना जा रहा है जिसमें कई नए चेहरे कैबिनेट में शामिल किए गए हैं.

बुधवार को सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 15 कैबिनेट स्तर के मंत्रियों ने शपथ ली.

शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सूचना एवं प्राद्योगिकी मंत्रियों ने इस्तीफ़े दे दिए. मोदी सरकार के कुल 12 मंत्रियों को पद से हटाया गया है.

पढ़िये किसे मिला कौन सा मंत्रालय:

नरेंद्र मोदी—प्रधानमंत्री, कार्मिक, पेंशन, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष

कैबिनेट मंत्री

  • राजनाथ सिंह- रक्षा
  • अमित शाह- गृह और सहकारिता
  • नितिन गडकरी- परिवहन और राजमार्ग
  • निर्मला सीतारमण- वित्त और कार्पोरेट मामले
  • नरेंद्र सिंह तोमर-- कृषि
  • एस जयशंकर- विदेश मंत्री
  • अर्जुन मुंडा-- आदिवासी मामले
  • स्मृति ईरानी--महिला एवं बाल कल्याण
  • पीयूष गोयल-- वाणिज्य, उद्योग, उपभोक्ता मामले और कपड़ा
  • धर्मेंद्र प्रधान-- शिक्षा, उद्यम और कौशल विकास
  • प्रह्लाद जोशी-- संसदीय मामले, कोयला और खनन
  • नारायण राणे- लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योग
  • सर्बानंद सोनोवाल-- पोर्ट, शिपिंग, जलमार्ग और आयुष
  • मुख्तार अब्बास नक़वी--अल्पसंख्यक मामले
  • वीरेंद्र कुमार-- सामाजिक न्याय
  • गिरिराज सिंह--ग्रामीण विकास और पंचायती राज
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया--नागरिक उड्डयन
  • आरसीपी सिंह- इस्पात
  • अश्विनी वैष्णव-- रेलवे, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी
  • पशुपति कुमार पारस-- खाद्य प्रसंस्करण
  • गजेंद्र सिंह शेखावत-- जलशक्ति
  • किरेन रिजिजू- न्याय और कानून
  • आरके सिंह- ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा
  • हरदीप सिंह पुरी-- पेट्रोलियम, गैस, आवास एवं शहरी विकास
  • मनसुख मांडविया-- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक
  • भूपेंद्र यादव-- पर्यावरण एवं वन, जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोज़गार
  • महेंद्र नाथ पांडे--भारी उद्योग
  • पुरुषोत्तम रुपाला-- पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध उत्पादन
  • जी. किशन रेड्डी-- पर्यटन एवं संस्कृति
  • अनुराग ठाकुर- सूचना प्रसारण, खेल और युवा मामले
मोदी सरकार

इमेज स्रोत, Getty Images

स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री

  • राव इंद्रजीत सिंह-- सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन
  • जीतेंद्र सिंह-- विज्ञान और टेक्नोलॉजी, प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री मोदी

इमेज स्रोत, ANI

राज्य मंत्री

  • श्रीपद नाईक-- पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग
  • फग्गन सिंह कुलस्ते-- इस्पात
  • प्रह्लाद सिंह पटेल-- जलशक्ति, खाद्य प्रसंस्करण
  • अश्विनी चौबे-- उपभोक्ता मामले, वन एवं पर्यावरण
  • अर्जुन राम मेघवाल-- संसदीय मामले और संस्कृति
  • जनरल वीके सिंह-- परिवहन, राजमार्ग और नागरिक उड्डयन
  • कृष्णपाल-- ऊर्जा
  • दनवे राव साहेब दादा राव-- रेलवे और खनन
  • रामदास आठवले--सामाजिक न्याय
  • साध्वी निरंजन ज्योति--उपभोक्ता मामले
  • संजीव बालियान-- पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध उत्पादन
  • नित्यानंद राय-- गृह
  • पंकज चौधरी- वित्त
  • अनुप्रिया पटेल-- उद्योग एवं वाणिज्य
  • एसपी सिंह बघेल-- न्याय और कानून
  • राजीव चंद्रशेखर--कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • शोभा करांदलाजे-- कृषि और किसान कल्याण
  • भानु प्रताप सिंह वर्मा-- लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योग
  • दर्शना विक्रम जरदोश-- रेल, कपड़ा
  • वी मुरलीधरन-- विदेश
  • मीनाक्षी लेखी-- विदेश और संस्कृति
  • सोम प्रकाश--वाणिज्य और उद्योग
  • रेणुका सिंह सरूता-- आदिवासी मामले
  • रामेश्वर तेली-- पेट्रोलियम और गैस
  • कैलाश चौधरी-- कृषि और किसान कल्याण
  • अन्नपूर्णा देवी-- शिक्षा
  • ए नारायण स्वामी-- सामाजिक न्याय
  • कौशल किशोर-- शहरी विकास एवं आवास
  • अजय भट्ट-- रक्षा और पर्यटन
  • बीएल वर्मा--पूर्वोत्तर राज्य विकास
  • अजय कुमार- गृह
  • देवुसिंह चौहान--संचार
  • भगवंत खुबा-- रसायन एवं उर्वरक, नवीकरणीय ऊर्जा
  • कपिल पाटिल--पंचायती राज
  • प्रोतिमा भौमिक-- सामाजिक न्याय
  • डॉ. सुभाष सरकार-- शिक्षा
  • बीके कराड़- वित्त
  • राजकुमार रंजन सिंह-- विदेश
  • भारती प्रवीण पवार-- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  • विश्वेश्वर टुडु-- आदिवासी मामले, जल शक्ति
  • शांतनु ठाकुर-- पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग
  • एम महेंद्र भाई--परिवार एवं बाल कल्याण, आयुष
  • जॉन बारला-- अल्पसंख्यक मामले
  • एल मुरुगन--पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, सूचना-प्रसारण
  • निशिथ प्रामाणिक-- युवा और खेल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)