घाटी में सुरक्षा बलों ने जनवरी से अब तक 66 चरमपंथी मारे

इमेज स्रोत, ANI
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
श्रीनगर में सेना के एक प्रवक्ता ने पुलवामा में ज़िला कमांडर सहित पाकिस्तान समर्थित लश्करे तैय्यबा के पाँच चरमपंथियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि जनवरी 2021 से भारत प्रशासित कश्मीर में, अलग-अलग सैन्य अभियानों के दौरान 60 से अधिक चरमपंथी मारे गए हैं.
शुक्रवार को भीषण गोलाबारी में सेना का एक जवान भी मारा गया है. आसपास के इलाक़ों में विरोध के डर से, अधिकारियों ने पूरे पुलवामा ज़िले में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है.
अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों ने पिछले चार दिनों के दौरान विभिन्न मुठभेड़ों में लश्कर के दो शीर्ष कमांडरों सहित कम से कम दस चरमपंथियों को मारा है.
एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, स्थानीय पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त अभियान दल ने गुरुवार देर रात पुलवामा ज़िले के हंजन राजपोरा गाँव को घेर लिया था.

इमेज स्रोत, ANI
इनपुट के आधार पर घेराबंदी
सेना के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "पाँच चरमपंथियों की मौजूदगी के बारे में एक ख़ुफ़़िया इनपुट पर घेराबंदी की गई थी. जैसे ही सुरक्षा बल इनपुट वाली जगह पहुँचे, चरमपंथियों ने गोलीबारी शुरू कर, भाग निकलने कोशिश की. बाद में और फ़ोर्स बुलाई गई और गाँव को सील कर दिया गया लेकिन शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया."
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में लश्कर के ज़िला कमांडर निशाज़ लोन सहित पाँच चरमपंथियों के मारे जाने की पुष्टि की है.
पुलिस अधिकारी ने कहा, "मुठभेड़ में मारे गए पाँच चरमपंथियों में से एक पाकिस्तानी नागरिक है."
पुलिस के अनुसार जिस घर में हथियारबंद चरमपंथी छिपे थे, उसमें मुठभेड़ के दौरान आग लग गई थी.
शुक्रवार दोपहर क़रीब 20 घंटे बाद, मुठभेड़ खत्म हुई तो घर के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.

इमेज स्रोत, ANI
घुसपैठ थमी, चरमपंथी निशाने पर
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा, "हमने कुछ ज़रूरी चीज़ों को बचाने की कोशिश की, लेकिन यहाँ सब कुछ राख का ढेर है."
घाटी के पुलिस प्रमुख विजय कुमार ने ताज़ा मौतों को कश्मीर में सुरक्षा बलों के लिए 'बड़ी सफलता' करार दिया है.
जब से भारत और पाकिस्तान ने साल 2003 में नियंत्रण रेखा पर सीज़फ़ायर के समझौते को मज़बूत करने पर सहमति व्यक्त की है, कश्मीर भर में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान तेज़ हो गया है.
सेना के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि इस साल जनवरी से अब तक विभिन्न अभियानों में 66 चरमपंथी मारे गए हैं.
अधिकारी ने कहा, "हमने पिछले चार दिनों में लश्कर के दो शीर्ष कमांडरों सहित दस चरमपंथियों को मारा है."
सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान के साथ नए सिरे से किया गया संघर्ष विराम लंबे और पहाड़ी इलाक़े वाली नियंत्रण रेखा पर ठीक-ठाक चल रहा है.
नई दिल्ली में गुरुवार को एक ब्रीफ़िग के दौरान जनरल नरवणे ने कहा, "संघर्ष विराम के बाद नियंत्रण रेखा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















