अयोध्या: राम मंदिर की ज़मीन ख़रीद में घोटाले के आरोप, चंद मिनटों में 2 से 18 करोड़ हुए दाम

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ज़मीन ख़रीद में बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक तेजनारायण पांडेय उर्फ़ पवन पांडेय ने आरोप लगाया है कि 'दो करोड़ रुपये में ख़रीदी गई ज़मीन महज़ कुछ मिनटों बाद 18.5 करोड़ रुपये में ख़रीदी गई.'

इमेज स्रोत, SHAMIM A AARZOO
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने इन आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है. एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए चंपत राय ने कहा है कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जितनी ज़मीन ख़रीदी है, वह खुले बाज़ार की क़ीमत से बहुत कम मूल्य पर ख़रीदी है.
रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडेय ने अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि जिस दिन ज़मीन का बैनामा दो करोड़ रुपये में हुआ उसी दिन उस ज़मीन का एग्रीमेंट 18.5 करोड़ रुपये में हुआ.

सपा नेता के आरोप
पवन पांडेय का कहना था, "18 मार्च 2021 को क़रीब 10 मिनट पहले बैनामा भी हुआ और फिर एग्रीमेंट भी. जिस ज़मीन को दो करोड़ रुपये में ख़रीदा गया उसी ज़मीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट क्यों हुआ? एग्रीमेंट और बैनामा दोनों में ही ट्रस्टी अनिल मिश्र और मेयर ऋषिकेष उपाध्याय गवाह हैं."
पवन पांडेय ने सवाल उठाए हैं कि महज़ कुछ मिनटों में ही 2 करोड़ रुपये की क़ीमत की ज़मीन साढ़े 18 करोड़ रुपये की कैसे हो गई?
उन्होंने आरोप लगाया कि राम मंदिर के नाम पर ज़मीन ख़रीदने के बहाने राम भक्तों को ठगा जा रहा है.
उन्होंने यह भी दावा किया है कि ज़मीन खरीदने का सारा खेल मेयर और ट्रस्टी को मालूम था. पवन पांडेय ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

इमेज स्रोत, SHAMIM A AARZOO
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर से आरएसएस को क्या मिला?
पवन पांडेय ने अयोध्या में मीडिया के सामने रजिस्ट्री के दस्तावेज़ पेश करते हुए कहा, "राम जन्मभूमि की ज़मीन से लगी एक ज़मीन पुजारी हरीश पाठक और उनकी पत्नी ने 18 मार्च की शाम सुल्तान अंसारी और रवि मोहन को दो करोड़ रुपये में बेची थी. वही ज़मीन कुछ मिनट बाद चंपत राय ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ़ से 18.5 करोड़ रुपये में ख़रीद ली. मैं भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा हूं. ऐसी कौन सी वजह थी कि उस ज़मीन ने 10 मिनट के अंदर सोना उगल दिया."

दूसरे राजनीतिक दल भी उतरे मैदान में
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राम मंदिर के नाम पर ख़रीदी जा रही ज़मीन के मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
उनका कहना था, "लगभग 5.5 लाख रुपये प्रति सेकंड ज़मीन का दाम बढ़ गया. हिंदुस्तान क्या दुनिया में कहीं कोई ज़मीन एक सेकंड में इतनी महंगी नहीं हुई होगी. मैं मांग करता हूं कि इस मामले की तत्काल ईडी और सीबीआई से जांच कराई जाए और जो भी भ्रष्टाचारी हैं उनको पकड़ कर जेल में डाला जाए."
कांग्रेस पार्टी के विधायक दीपक सिंह ने भी राम मंदिर के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने जारी किया बयान
वहीं राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने इन आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है.
रविवार देर शाम जारी एक प्रेस वक्तव्य में चंपत राय ने कहा, "श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जितनी भूमि क्रय की है, वह खुले बाज़ार की क़ीमत से बहुत कम मूल्य पर ख़रीदी है. उक्त भूमि को ख़रीदने के लिए वर्तमान विक्रेतागणों ने वर्षों पूर्व जिस मूल्य पर अनुबंध किया था, उस भूमि को उन्होंने 18 मार्च 2021 को बैनामा कराया तत्पश्चात ट्रस्ट के साथ अनुबंध किया."

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से फ़िलहाल इनकार कर दिया है. विश्व हिन्दू संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का अभी यही जवाब है कि वो आरोप के सभी दस्तावेज़ों को देखकर उसकी सच्चाई का पता लगाएंगे.
वीएचपी के बड़े पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि संगठन ने इन आरोपों को गंभीरता से लिया है और यदि आरोप सही पाए गए तो इसके ख़िलाफ़ आंदोलन किया जाएगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
यह भी पढ़ें: अयोध्या और राम मंदिर की दक्षिण भारत में कितनी धमक
अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देख-रेख में राम मंदिर निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण की तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को ही अयोध्या में ट्रस्ट की भी बैठक थी.

ट्रस्ट पर ज़मीन घोटाले के आरोपों पर पहले तो चंपत राय ने टिप्पणी करने से साफ़ इनकार कर दिया लेकिन रविवार देर शाम उन्होंने एक प्रेस वक्तव्य जारी करके सफ़ाई दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













