मुंबई टू दुबई: सीट 360 लेकिन यात्री सिर्फ़ एक, कौन हैं ये शख़्स?

इमेज स्रोत, BBC/BhaveshJaveri
- Author, सरोज सिंह
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
मुंबई टू दुबई: सीट 360 लेकिन यात्री सिर्फ़ एक, कौन हैं ये शख़्स ?
हेडलाइन पढ़ कर आपके मन में भी उत्सुकता जगी ना!
ठीक ऐसी ही उत्सुकता उनके मन में भी जगी, जिन्होंने 360 सीटर विमान में अकेले ही सफ़र का मज़ा लिया.
ये कब हुआ? कैसे हुआ? क्यों हुआ? ये सब पढ़ने से पहले, ये ज़रूर जान लीजिए - ये ना तो किसी ग़लतफ़हमी की वजह से हुआ और ना ही किसी की ग़लती की वजह से.
जिनके साथ हुआ, वो इसे केवल 'भाग्य का खेल' मानते हैं.

इमेज स्रोत, BBC/BhaveshJaveri
कौन हैं ये शख़्स
तारीख़ : 19 मई 2021
स्थान : मुंबई एयरपोर्ट
समय : सुबह के 4 बजे
शख़्स : भावेश जवेरी
दुबई के रहने वाले भावेश, अपने कारोबार के सिलसिले में मई के पहले सप्ताह में मुंबई आए थे.
काम ख़त्म कर दुबई वापस जाने के लिए फ़्लाइट की बुंकिग 10 दिन पहले ही कराई थी. अक्सर वो बिज़नेस क्लास में सफ़र करते हैं. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्हें लगा कि फ़्लाइट में भीड़ नहीं होगी. क्यों ना इकोनॉमी क्लास की टिकट बुक करा लें. सो 18 हज़ार रुपये में मुंबई से दुबई की टिकट बुक हो गई.
19 मई को सुबह 4.30 बजे की फ़्लाइट थी. अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा नियमों के मुताबिक़ वो आधी रात को ही एयरपोर्ट पहुँच गए. चेक इन करते समय पता चला, वो विमान में यात्रा करने वाले अकेले शख़्स है.

इमेज स्रोत, BBC/BhaveshJaveri
थोड़ी देर के लिए उनको ख़ुद ही इस पर विश्वास नहीं हुआ. फिर कुछ वक़्त के बाद अहसास हुआ ये सपना नहीं हक़ीक़त है.
वो पिछले 20 साल से दुबई में रह रहे थे. ना जाने कितनी बार उन्होंने मुंबई और दुबई के बीच यात्रा की है. लेकिन ये पहला मौक़ा था, जब उनके साथ ऐसा 'सुखद हादसा' हुआ.
दुबई से बीबीसी के साथ बातचीत में उन्होंने बताया," मैं आम तौर पर वीडियो नहीं बनाता. कैमरे पर आने से भी हिचकता हूँ. लेकिन इस सफ़र को मैंने ख़ुद ही पूरा अपने मोबाइल पर शूट किया. मैं हमेशा के लिए इस याद को साथ रखना चाहता था. चेक इन के बाद एयरपोर्ट की गेट से फ़्लाइट तक मुझे वैसे ही अटेंड किया गया, जैसे किसी और दिन यात्रा करने पर किया जाता था. एमिरेट्स फ़्लाइट के स्टॉफ़ के लिए भी ये बिल्कुल अलग मौक़ा था. विमान में घुसते ही, क्रू मेंबर ने तालियों के साथ स्वागत किया. पायलट कॉकपिट से निकलकर ख़ुद मिलने आए. मज़ाक़ में उन्होंने विमान का पूरा दौरा करने की पेशकश भी की."

इमेज स्रोत, BBC/BhaveshJaveri
ख़र्चा
एमिरेट्स की फ़्लाइट EK501 जिसमें भावेश ने मुंबई से दुबई तक का सफ़र किया, वो 360 सीट वाला बोइंग 777 विमान था.
अगर आप ये सोच रहे हैं कि पूरी फ़्लाइट पर एमिरेट्स को कितना ख़र्च आया? तो वो भी सुन लीजिए.
एविएशन एक्सपर्ट राजेश हांडा कहते हैं, "मुंबई से दुबई की फ़्लाइट ढाई घंटे की है. इसमें लगभग 25 टन ईंधन ख़र्च हुआ होगा. एयरलाइंस ने सिर्फ़ ईंधन पर ही 12-15 लाख रुपये ख़र्च किए होंगे. अगर पूरी यात्रा का ख़र्चा निकाले तो 20-25 लाख रुपये बैठेगा.
लेकिन एक यात्री के लिए भला कोई एयरलाइन इतना ख़र्च क्यों करेंगी?
ये सवाल भावेश की ज़ेहन में भी था और उन्होंने क्रू मेम्बर से खु़द ही ये सवाल कर लिया था.
इससे पहले कि इस सवाल का जवाब हम एमिरेट्स एयरलाइंस से माँगते, भावेश ने ही इसका जवाब दे दिया.
"दरअसल मुझे इस बात का अहसास था कि विमान में बहुत भीड़ नहीं होगी. यूएई में कोरोना महामारी के कारण भारत से जाने वालों को लेकर कई पाबंदियाँ लगाई गई है. इन दिनों केवल गोल्डन वीज़ा होल्डर्स, यूएई के नागरिक और डिप्लोमैट्स को ही भारत से यूएई जाने की इजाज़त है. केवल इन तीन कैटेगरी वाले यात्री ही कमर्शियल फ़्लाइट में दुबई जा सकते हैं. दुबई से मुंबई आने वाले यात्रियों को मुंबई पहुँचा कर, वैसे भी एमिरेट्स एयरलाइंस का ये विमान ख़ाली ही वापस जाता. चूंकि मैंने इस फ़्लाइट की बुकिंग करा रखी थी, तो मुझे भी फ़्लाइट में वापस आने की इजाज़त दे दी गई."

इमेज स्रोत, BBC/BhaveshJaveri
अकेले यात्री का अनुभव
भावेश पेशे से हीरा व्यापारी है. 'स्टारजेम्स ग्रुप' के वो सीईओ हैं. दुबई में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं. 360 सीट वाली फ़्लाइट में अकेले सफ़र करने वाला उनका वीडियो दुबई और मुंबई के वॉट्सऐप ग्रुप पर ख़ूब वायरल हो रहा है.
इस पूरे सफ़र को वो बेहद ख़ूबसूरत अहसास बताते हैं.
उनके मुताबिक़ ऐसे मौक़े भाग्य से ज़िदगी में किसी-किसी को एक बार ही मिलता है. पैसे से ऐसी ख़ुशी शायद ही ख़रीदी जा सके. चूंकि मेरी फ़्लाइट आधी रात की थी, तो मेरी नींद पूरी नहीं हुई थी. वैसे मैं पूरे सफ़र में सोना नहीं चाहता था, लेकिन आँख लग ही गई. मेरे घरवालों को मैंने दुबई पहुँचने के बाद ही बताया कि मेरे साथ क्या हुआ.
लेकिन जब से वीडियो सोशल प्लैटफ़ॉर्म पर वायरल हुआ है, तब से जान-पहचान वालों के काफ़ी फ़ोन आ रहे हैं. अब मेरे बच्चे भी मुझे सेलिब्रिटी कह कर ही चिढ़ाते हैं.
ये भी पढ़ें :
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












