कोरोनाः न्यूज़ीलैंड उच्चायोग ने ऑक्सीजन के लिए कांग्रेस से मदद माँग क्यों कहा सॉरी

इमेज स्रोत, @srinivasiyc
रविवार को दिल्ली स्थित न्यूज़ीलैंड के उच्चायोग की ओर से किए गए एक ट्वीट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल, न्यूज़ीलैंड उच्चायोग के ट्विटर हैंडल से ऑक्सीजन के लिए यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से मदद की गुहार लगाई गई.
उच्चायोग से ट्वीट किया गया कि ''श्रीनिवास जी क्या आप न्यूज़ीलैंड उच्चायोग के लिए तत्काल एक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर सकते हैं? ''
हालाँकि, इस ट्वीट को थोड़ी देर में ही डिलीट कर दिया गया.
कुछ मिनट बाद ही उच्चायोग ने एक नया ट्वीट किया जिसमें लिखा गया, ''हम सभी तरीकों से ऑक्सीज़न की व्यवस्था करने की कोशिशों में जुटे हैं. दुर्भाग्यवश हमारी अपील को गलत संदर्भ में लिया गया, जिसके लिए हम क्षमा चाहते हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
लेकिन ट्वीट हटाए जाने के बावजूद कुछ ही देर में ही यूथ कांग्रेस की टीम न्यूज़ीलैंड उच्चायोग पर ऑक्सीज़न सिलेंडर की मदद लेकर पहुंच गई. इस मदद को उच्चायोग ने स्वीकार भी किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
विदेश मंत्रालय का बयान
इस पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय ने अब बयान जारी किया है और कहा है कि उच्चायोग या दूतावास ऑक्सीजन सहित आवश्यक सामानों का भंडारण ना करें.
बयान में कहा गया है- '' प्रोटोकॉल के प्रमुख और अधिकारी लगातार उच्चायोग और दूतावासों के संपर्क में हैं, विदेश मंत्रालय उनकी ज़रूरतों पर नज़र बनाए हुए है, खासकर कोविड से जुड़ी ज़रूरतों पर. सभी से गुजारिश है कि ऑक्सीज़न सहित आवश्यक सामानों को जुटा कर ना रखें. ''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इससे पहले फ़िलीपींस के उच्चायोग ने भी यूथ कांग्रेस से ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद माँगी थी. जिस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और यूपीए सरकार में पर्यावरण मंत्री रहे जयराम रमेश ट्विटर पर भिड़ गए और विदेश मंत्री ने इसे 'सस्ता पब्लिसिटी स्टंट' करार दिया था.
देश की राज़धानी दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी क़िल्लत है, हर दिन अस्पताल ऑक्सीजन की कमी के एसओएस मैसेज जारी करते हैं, बीते शनिवार को बत्रा अस्पताल में 12 लोगों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई.
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत की ये तीसरी घटना थी. इससे पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल और जयपुर गोल्डेन अस्पताल में ऑक्सीज़न की सप्लाई रुकने से मरीज़ों की मौत हो चुकी है.
यूथ कांग्रेस की टीम दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर और ज़रूरी दवाओं की व्यवस्था कर लोगों की मदद कर रही है. ऐसे में कई आम और ख़ास लोग श्रीनिवास बीवी से ट्विटर के ज़रिए मदद माँग रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












