मुलायम सिंह यादव की भतीजी बनीं बीजेपी उम्मीदवार, सपा में फिर दरार? - प्रेस रिव्यू

संध्या यादव

इमेज स्रोत, ANI

उत्तर प्रदेश में दिग्गज राजनीतिक परिवार में एक बार फिर दरार देखने को मिल रही है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.

साथ ही बीजेपी ने उन्हें मैनपुरी में घिरूर के वार्ड संख्या 18 से पंचायत चुनाव का टिकट दिया है. संध्या ने बुधवार को यहाँ से अपना नामांकन भी भर दिया है.

संध्या मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई अभय राम यादव की बेटी और बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद यादव की बड़ी बहन हैं. संध्या मैनपुरी ज़िला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

यूपी में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होने वाले हैं और परिणाम 2 मई को आएंगे.

कोरोना वैक्सीन की कमी और आयु सीमा 18 साल करने पर क्या बोले हर्षवर्धन

हर्षवर्धन

इमेज स्रोत, Getty Images

देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है. पूरे देश के केस लोड का आधे से अधिक महाराष्ट्र में है. इस बीच वहाँ के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्ट्र में वैक्सीन का स्टॉक ख़त्म होने के कगार पर है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि राज्य के पास कोविड-19 वैक्सीन की लगभग 14 लाख खुराकें ही बची हुई हैं जो वर्तमान वैक्सीन देने की रफ़्तार के हिसाब से अगले तीन दिनों का स्टॉक ही है.

उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कई वैक्सीन सेंटर बंद करने पड़े हैं और वहाँ लोगों को वापस जाना पड़ा है. उन्होंने केंद्र से वैक्सीन की आपूर्ति करने में महाराष्ट्र को प्राथमिकता देने का आग्रह किया और कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ मरने वालों की संख्या 50 हज़ार को पार कर चुकी है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि अब संक्रमित हो रहे लोगों में अधिकतर की उम्र 25 से 40 साल के बीच है.

कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, Getty Images

हर्षवर्धन ने क्या कहा?

हालाँकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस तरह के वक्तव्यों को ध्यान भटकाने का प्रयास बताया.

उन्होंने कहा कि "हाल के दिनों में मैंने कुछ राज्य सरकारों की ओर से कोरोना महामारी को लेकर गैर ज़िम्मेदाराना बातें सुनी हैं. कुछ राज्य सरकारें अपने यहाँ महामारी को काबू करने के उपायों को लागूं करने में विफल रही हैं. ऐसे वक्तव्य लोगों का ध्यान भटकाने और उनमें दहशत फ़ैलाने का काम कर सकते हैं."

साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जब कोराना वैक्सीन की आपूर्ति सीमित तब प्राथमिकता के आधार पर ही वैक्सीन देना विकल्प है. भारत सरकार पारदर्शिता के साथ सभी राज्यों को वैक्सीन की मांग और आपूर्ति के बारे में बताती रही है. वैक्सीनेशन अभियान की पूरी रूपरेखा राज्यों के साथ बातचीत के बाद ही तैयार किया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन दिए जाने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष करने के कुछ राज्यों की उस मांग को ख़ारिज करते हुए कहा कि जब राज्य यह कहते हैं तो यह माना जाना चाहिए कि उन्होंने इससे अधिक उम्र के वर्गों को वैक्सीन लगा दिया होगा. जबकि आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं. इसके बाद उन्होंने सभी राज्यों के वैक्सीनेशन की ताज़ा स्थिति के आंकड़े साझा किए जिसके मुताबिक महाराष्ट्र के 86 फ़ीसद स्वास्थ्यकर्मियों को ही अभी वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जा सका है.

पीएम मोदी

इमेज स्रोत, PMO India

पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, राज्यों में बढ़ी पाबंदियां

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक के दौरान पीएम राज्यों में कोरोना में बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन की जानकारी लेंगे.

इस बीच बुधवार तक देश के कई अन्य राज्य सरकारों ने भी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियों को बढ़ा दिया है.

पंजाब सरकार ने जहाँ 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में नाइट कर्फ़्यू लगा दिया है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक पूर्णबंदी लगाने का निर्णय लिया है. उधर मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में 8 अप्रैल यानी आज से अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ़्यू लगाया गया है.

बुधवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1,24,783 मामले आए जबकि 676 लोगों की इससे मौत हुई. वहीं बुधवार शाम 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 8.83 करोड़ लोगों को इसकी वैक्सीन दी जा चुकी है.

नेत्रा कुमानन

इमेज स्रोत, FB @Nethra Kumanan

इमेज कैप्शन, नेत्रा कुमानन

महिला नौकाचालक नेत्रा कुमार ने रच दिया इतिहास

द हिंदू की ख़बर के मुताबिक 23 वर्षीय महिला नौकाचालक नेत्रा कुमार ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. वे ओलंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय नौकाचालक बन गई हैं.

वैसे ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली नेत्रा भारत की 10वीं नौकाचालक हैं. लेकिन उनसे पहले नछतर सिंह जोहल (2008), श्रॉफ और सुमित पटेल (2004), एफ तारापोर और साइरस कामा (1992), केली राव (1988), ध्रुव भंडारी (1984), सोली कॉन्ट्रैक्टर और एए बेसिथ (1972) सभी पुरुष प्रतियोगी थे.

ओमान में चल रहे मुसानाह ओपन चैम्पियनशिप एशियाई क्वालिफायर की लेजर रेडियल स्पर्धा में नेत्रा ने शीर्ष पर रहकर यह उपलब्धि हासिल की. मुसानाह ओपन चैम्पियनशिप एशियाई और अफ़्रीकी नौकाचालकों की संयुक्त ओलंपिक क्वालिफाइंग प्रतियोगिता है.

हालाँकि यह स्पर्धा अभी ख़त्म नहीं हुई है और गुरुवार को इसमें अंतिम रेस होगी. अभी नेत्रा के 18 अंक हैं जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम्या सरवनन के 39 अंक हैं.

अंतिम रेस 20 अंकों की है और नौकाचालन का रेस वही जीतता है जिसके सबसे कम अंक होते हैं. लिहाजा अंतिम रेस से पहले ही नेत्रा ने शीर्ष स्थान पर अपना स्थान पक्का कर लिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)