कोरोना: आज से 45 साल से ज़्यादा उम्र वाले लगवा सकेंगे वैक्सीन-प्रेस रिव्यू

कोरोना का टीका

इमेज स्रोत, REUTERS/Amit Dave

एक अप्रैल यानी आज से देश में कोरोना वायरस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत होने वाली है. तीसरे चरण में 45 साल से अधिक उम्र वाले वैक्सीन लगवा सकेंगे.

अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर के अनुसार टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत से पहले केंद्र सरकार ने चेतावनी है कि देश में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि हाल में दिनों में जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले आए हैं, वहां 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना टीका लगाया जाए.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक ख़बर के अनुसार सरकार ने राज्यों से कहा है कि वो लोगों को टीके की दूसरी डोज़ देने के लिए वैक्सीन जमा न करें बल्कि जितनी तेज़ी से हो सके लोगों को वैक्सीन लगाना जारी रखें.

अख़बार के अनुसार स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस शर्मा ने कहा है कि देश में कोरोना वैक्सीन को कोई कमी नहीं है.

उन्होंने अपील की है कि टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए निजी अस्पतालों को भी उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

किसान

इमेज स्रोत, EPA/RAMINDER PAL SINGH

मई में किसान करेंगे संसद तक पैदल मार्च

32 किसान संगठनों के संघ संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को कहा है कि केंद्र सरकार के लागू किए गए तीनों कृषि क़ानूनों के विरोध में मई में हज़ारों किसान संसद की तरफ मार्च करेंगे और एक बार फिर इन क़ानूनों को वापिस लेने की मांग करेंगे.

अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के पहले पन्ने पर छपी एक ख़बर के अनुसार अगले दो महीनों के लिए विरोध की योजना के बारे में जानकारी देते हुए किसान मोर्चा ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

इसके अलावा वो दिल्ली की तरफ आने वाले एक्सप्रेसवे को भी आने वाले दिनों में बंद करेंगे.

वीडियो कैप्शन, किसान सिंघु बॉर्डर पर गर्मी से बचने के लिए क्या इंतजाम कर रहे?

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा, "मई के महीने के पहले दो सप्ताह में किसी दिन किसानों के संसद तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसान अपनी-अपनी गाड़ियों में दिल्ली की सीमाओं तक आएंगे और फिर वहां से संसद तक पैदल मार्च करेंगे."

उन्होंने कहा कि पैदल मार्च की तारीख़ के संबंध में जल्द ही जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा 10 अप्रैल को चौबीस घंटों के लिए कुंडली-मनेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को भी बंद किया जाएगा.

चढ़ूनी के 26 जनवरी के दिन किसान मार्च के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा का ज़िक्र करते हुए कहा कि किसान इस बात का ख़ास ख़याल रखेंगे कि 26 जनवरी को जो हुआ उसे दोहराया न जाए.

रफ़ाल विमान

इमेज स्रोत, DASSAULT RAFALE

तीन रफ़ाल विमानों का दस्ता भारत पहुंचा

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक़ बुधवार की रात को फ्रांस से तीन रफ़ाल लड़ाकू विमानों का चौथा दस्ता भारत पहुंच चुका है.

भारतीय सेना में इससे पहले 11 रफ़ाल लड़ाकू विमान शामिल किए जा चुके हैं.

ये तीन लड़ाकू विमान बिना रुके 7,000 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर भारत लाए गए हैं. इनमें उड़ान के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के एयरबस एमआरटटी टैंकर ने तेल भरा.

इसके बाद अप्रैल के आख़िर तक पांच और रफ़ाल लड़ाकू विमानों को भारत लाया जाएगा. सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ हुए 59,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत भारत ने फ्रांस से 36 ट्विन इंजन वाले रफ़ाल विमान खरीदे हैं.

अख़बार के अनुसार अगले साल के आख़िर तक सभी 36 विमान भारतीय सेना में शामिल हो जाएंगे.

आधार पैन लिंक

इमेज स्रोत, Getty Images

30 जून तक लिंक कर सरेंगे पैन और आधार

केंद्र सरकार ने पैन नंबर और आधान नंबर लिंक करने की मियाद को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है.

यह मियाद 31 मार्च 2021 को ख़त्म होने वाली थी लेकिन अब 30 जून 2021 तक लोग पैन को आधर से लिंक कर सकेंगे.

वित्तीय मामलों पर नज़र रखने वाले मिंट अख़बार के अनुसार आयकर विभाग ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पैदा हुई मुश्किल स्थिति को समझते हुए पैन से आधार लिंक करने की आख़िरी तारीख अब 30 जून 2021 की जा रही है.

2018 में सुप्रीम कोर्ट के बाद सरकार ने आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए पैन और आधार लिंक करना अनिवार्य कर दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)