तीरथ सिंह रावत बोले- भविष्य में नरेंद्र मोदी की पूजा होगी' - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, FB/Tirath Rawat
उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'भगवान राम' से की है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, तीरथ सिंह रावत ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि 'आज विभिन्न देशों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ़ोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लगते हैं. यह पहले के विपरीत है, जब किसी भी वैश्विक नेता को हमारे राष्ट्र प्रमुख से फ़र्क नहीं पड़ता था. नरेंद्र मोदी की वजह से यह बदलाव आया है. यह एक नया भारत है जिसे उन्होंने बनाया है.'
रविवार को एक सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित 'नेत्र कुंभ' नामक कार्यक्रम में रावत ने ये बात कही.
'मोदी ज़िन्दाबाद' के नारों के बीच, सीएम रावत ने कहा, "भगवान राम ने समाज के लिए अच्छा काम किया था, इसीलिए लोग उन्हें भगवान मानने लगे थे. इसी तरह भविष्य में हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी ऐसा ही होगा."
इस कार्यक्रम में रावत ने दोहराया कि 'किसी मेगा-उत्सव में जाने के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं होगी.' हालांकि, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, "कुंभ मेले को लेकर बहुत नकारात्मक सा माहौल बन गया था, जिसे हमने साफ़ कर दिया है ताकि लोग बेफिक्र होकर मेले में आ सकें. अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि आगंतुकों को कुंभ मेला परिसर में आने से बेवजह ना रोका जाये."

इमेज स्रोत, PTI
'जी-23' कांग्रेस विरोधी नहीं, बल्कि कांग्रेस की विरासत के रक्षक: कपिल सिब्बल
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और 'जी-23' के मुख्य सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा है कि 'हम कांग्रेस पार्टी के विरोधी नहीं, बल्कि कांग्रेस की विरासत के रक्षक हैं.'
द हिन्दू अख़बार को दिये इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा, "सोनिया गांधी को लिखे उस पत्र में हस्ताक्षर करने वाले सिर्फ़ 23 लोग थे, लेकिन उस बात का समर्थन करने वाले बहुत सारे लोग हैं."
'जी-23' कांग्रेसी नेताओं के उस समूह को कहा जाने लगा है कि जिन्होंने पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी में कुछ महत्वपूर्ण सुधार करने की बात की थी.
इन नेताओं के नाम, आगामी असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनायी गई पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं हैं. इस पर सिब्बल ने कहा, "मुख्य भूमिका हमेशा कार्यकर्ता निभाते हैं. वो ही सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका अदा करते हैं, चाहे उन्हें कोई रोल ना दिया जाये."
इस इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा, "हम पार्टी के हित की बात कर रहे हैं. प्रेस ने हमें जी-23 नाम दे दिया है और लोग कह रहे हैं कि हमने राज्यसभा की सीट के लिए या अपने फ़ायदे के लिए ऐसा किया. यह बेकार बात है. मेरा और आनंद शर्मा का कार्यकाल 2022 में पूरा होगा. शशि थरूर और मनीष तिवारी लोकसभा सदस्य हैं, तो उनका कार्यकाल 2024 तक है. उस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में कई ऐसे हैं जो ना राज्यसभा में हैं, ना ही लोकसभा में. तो अपने हित की बात कहाँ से आती है. हम 2019 से संगठन में यही बात उठा रहे हैं."

इमेज स्रोत, Twitter/Smriti Irani Office
स्मृति ईरानी ने कहा, खेल चालू नहीं, खेल ख़त्म
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की जनता 'टीएमसी भगाओ, भाजपा लाओ, बांग्ला बचाओ' चाहती है.
हिन्दुस्तान टाइम्स अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की एक चुनावी सभा में स्मृति ईरानी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से राज्य की ग़रीब जनता के लिए और विकास कार्यों के लिए चार लाख करोड़ रुपये भेजे, लेकिन दीदी (ममता बनर्जी), आप जो कांग्रेस की पिछली सरकारों का समर्थन कर रही थीं, तो आपने कितना पैसा ख़र्च किया?'
ईरानी ने कहा कि 'ममता बनर्जी ने उन लोगों का समर्थन किया, जिन्होंने भारत के खजाने को लूटा और देश के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई.'
उन्होंने कहा, "बंगाल के लोगों ने तय किया है कि दीदी के खेल को ख़त्म करने का समय आ गया है. लोग 'टीएमसी भगाओ, भाजपा लाओ, बांग्ला बचाओ' चाहते हैं. सत्ता में आने के बाद से, ममता के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पहली बार पश्चिम बंगाल में माँ दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन पर रोक लगाई. वो 'खेला होब' कह रही हैं, लेकिन लोग 'खेला शीश' (खेल ख़त्म) कह रहे हैं."
"जिस तरह से चुनाव हो रहे हैं, उससे पूरा देश वाकिफ़ हो गया है कि बंगाल के लोग टीएमसी को अलविदा कहने वाले हैं. पीशी (चाची) और भाईपो (भतीजे) जा रहे हैं और बीजेपी सरकार बंगाल में आ रही है."
पश्चिम बंगाल में इस बार टीएमसी, कांग्रेस-वाम गठबंधन और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुक़ाबला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












