'महिला दिवस पर आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहीं 40 हज़ार महिलाएं' - प्रेस रिव्यू

किसान आंदोलन

इमेज स्रोत, Getty Images

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने किसान संगठनों के हवाले से लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पंजाब के विभिन्न हिस्सों से क़रीब 40 हज़ार महिलाएं दिल्ली आ रही हैं.

आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहीं इन महिलाओं में से ज़्यादातर महिलाएं आज यानी रविवार को अपनी यात्रा शुरू करेंगी.

आंदोलन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में लोग जुटें, इसके लिए पंजाब के अधिकांश ज़िलों में फिर से ट्रैक्टर मार्च आयोजित किये जा रहे हैं.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Anuwar Ali Hazarika/Barcroft Media via Getty Image

कोलकाता में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. ये जनसभा कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली है.

प्रधानमंत्री की इस जनसभा को लेकर पार्टी की ओर से काफ़ी तैयारी की गई है. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर कई फ़िल्मी और नामी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

जनसत्ता अख़बार की ख़बर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली को बीजेपी की 'परिवर्तन-यात्रा' के समापन कार्यक्रम के तौर पर देखा जा रहा है.

उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद हो सकते हैं. इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती के भी मंच पर होने की संभावना है.

इससे पहले पार्टी के नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार देर रात मिथुन चक्रवर्ती से मुलाक़ात भी की. लेकिन मिथुन पार्टी की सदस्यता लेंगे या नहीं, इसपर अभी भी संदेह बना हुआ है.

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं.

ओसीआई

इमेज स्रोत, PTI

ओसीआई कार्डधारकों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

विदेश में बसे और वहाँ की नागरिकता ले चुके भारतीय लोगों के लिए एक ख़ास तरह की सुविधा का नाम है ओसीआई कार्ड. ओसीआई का मतलब है ओवरसीज़ सिटीज़न ऑफ़ इंडिया.

ओसीआई कार्ड धारकों के लिए गृह-मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है. केंद्रीय गृह-मंत्रालय ने नये नियमों के तहत कुछ बदलाव किये हैं.

द हिंदू अख़बार की ख़बर के मुताबिक़, नये नियमों के मुताबिक़ ओवरसीज़ सिटीज़न ऑफ़ इंडिया कार्ड रखने वाले ऐसे प्रवासी भारतीयों को अब स्पेशल परमिट की ज़रूरत होगी, जो देश में किसी तरह की रिसर्च, मिशनरी या तबलीग़ी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए या फिर पत्रकारिता संबंधी गतिविधियों में शामिल होने के इच्छुक हैं.

हालांकि, घरेलू हवाई यात्रा में शुल्क और राष्ट्रीय उद्यानों, वन्यजीव अभ्यरण्यों, राष्ट्रीय स्मारकों, ऐतिहासिक जगहों और संग्रहालयों में प्रवेश शुल्क के मामले में ओसीआई कार्डधारकों को भारतीय नागरिकों के जितना ही शुल्क देना होगा.

अधिसूचना में कहा गया है कि ऐसे लोग जो किसी भी तरह का शोध करना चाहते हैं, मिशनरी या तबलीगी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आना चाहते हैं, उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय से विशेष अनुमति लेना आवश्यक होगा.

कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों पर कोरोना वैक्सीन 500 गुना प्रभावी

एक शोध के आधार पर दावा किया गया है कि जो लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, उनके लिए कोरोना की महज़ एक ख़ुराक़ भी बहुत असरदार है.

दैनिक हिंदुस्तान अख़बार की ख़बर के अनुसार, ठीक हो चुके लोगों को टीके की एक ख़ुराक देने पर उनमें उन लोगों की तुलना में 500 गुना अधिक एंटीबॉडी पाई गईं, जो कोरोना से संक्रमित नहीं हुए थे.

जर्नल ऑफ़ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि एक बार कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों को सबसे अंत में वैक्सीन दी जानी चाहिए. साथ ही ये भी कहा गया है कि संक्रमण के बाद ठीक हो चुके लोगों के लिए वैक्सीन की एक ख़ुराक भी पर्याप्त होगी.

BBC ISWOTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)