तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप छापा मामलाः 650 करोड़ की हेराफेरी का दावा - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी ने दावा किया कि आयकर विभाग की दो फ़िल्म निर्माता कंपनियों, दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों और एक अभिनेत्री के घर-ऑफ़िस पर हुई छापेमारी में 650 करोड़ रुपये से अधिक राशि की हेराफेरी का पता चला है.
जनसत्ता अख़बार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीडीटी ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन बुधवार से ही जारी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है.
अख़बार के मुताबिक़ फ़िल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू, फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और उनसे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी गुरूवार को भी जारी रही और जो सबूत मिले हैं उन्हें देखते हुए लगता है कि छापेमारी तीन दिनों तक जारी रह सकती है.
अख़बार ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि पांच करोड़ रुपये का नक़द भुगतान किया गया था और उसकी रसीद तापसी पन्नू के घर से मिली हैं.
अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग की यह छापेमारी फ़ैंटम फ़िल्म्स के ख़िलाफ़ कर चोरी की जांच का एक अहम हिस्सा है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, आयकर अधिकारियों ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से पुणे के एक होटल में पूछताछ भी की है.
आयकर अधिकारियों ने बताया कि वे तापसी पन्नू के आगामी दो दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट और उनके लिए प्राप्त राशि की भी जांच कर रहे हैं.
अख़बार के अनुसार आयकर आयकर विभाग ने एक बयान में बताया है कि 300 करोड़ रूपए के सौदों में "अनियमितता" पाई गई है जिनका संबंध एक ऐसे प्रोडक्शन हाउस से है जो अब बंद हो चुका है और अनुराग कश्यप भी उसके कुछ हिस्सों के मालिक थे.
दिल्ली दंगे को 'शांत' करने के लिए पुलिस ने हवा में दागी थीं चार सौ से अधिक गोलियां

इमेज स्रोत, Javed Sultan/Anadolu Agency via Getty Images
बीते साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा पर दिल्ली पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, एक साल पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में फैली हिंसा और हिंदू-मुस्लिम झड़पों को शांत करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हवा में कम से कम 461 राउंड फ़ायरिंग की थी और लगभग 4000 आंसू गैस के गोले दागे थे.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कई मिड-लेवल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल के सालों में इतनी बड़ी संख्या में गोलियों और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल नहीं हुआ था.
आमतौर पर पुलिस हिंसा को शांत करने के लिए या प्रदर्शनों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करती है लेकिन हवा में फ़ायरिंग करना सामान्य नहीं है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, "दंगों से पहले, नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान जामिया-मिल्लिया इस्लामिया के बाहर हिंसा और हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए पुलिस ने सैकड़ों आंसू गैस के गोले दागे होंगे लेकिन दिल्ली में पुलिस ने शायद ही ऐसी हवाई फ़ायरिंग की होगी."
पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 23 से 27 फरवरी के बीच भड़की हिंसा और दंगे में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 581 अन्य घायल हुए थे. पुलिस के बल प्रयोग पर विश्लेषण में यह भी कहा गया है कि - पुलिस ने अत्यधिक उकसावे के बावजूद अत्यधिक बल का प्रयोग नहीं किया. दिल्ली दंगों के दौरान 24 फ़रवरी को हिंसा का शिकार हुए हेड-कॉन्सटेबल रतन लाल की मौत हो गई थी.
पुलिस ने कहा है कि - जब दंगाइयों ने पिस्तौल और अन्य प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया तो भी उनके सभी अधिकारियों ने केवल हवाई फ़ायरिंग ही की और किसी भी दंगाई पर नहीं.
हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक़, "अगर पुलिस ने अगर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सीधे गोली का प्रयोग किया होता तो हताहतों की संख्या काफी अधिक होती और इससे दंगे और भड़क जाते. पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया, लाठी चार्ज किया और हवाई फ़ायरिंग की ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. दंगों के दौरान बल ना तो अधिक था और ना ही कम था, यह स्थिति की मांग के अनुरूप था."
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दंगे में मरने वाले 53 लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बाद में पता चला कि उनमें से कम से कम 13 लोगों की मौत गोली लगने से हुई थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि कई दंगाइयों ने पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हथियार ख़रीदे थे.

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE/ Getty
ईपीएफ़ पर 8.5 फ़ीसदी दर से ब्याज
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ़ओ) ने चालू वित्त वर्ष के लिए ईपीएफ़ जमा पर 8.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज देने का फ़ैसला किया है. ईपीएफ़ओ के लिए शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्थान गुरुवार को साल 2020-21 के लिए ब्याज दर को 8.5 फ़ीसदी पर बनाए रखने के लिए फ़ैसला लिया.
इससे पूर्व ऐसी आशंकाएं जताई जा रही थीं कि ब्यज दर साल 2019-20 की ब्याज दर से कम रह सकती है. इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














