तेलंगाना में वकील पति-पत्नी की बीच सड़क पर दिनदहाड़े हत्या

तेलंगाना के पेड्डापल्ली ज़िले में एक नामी वकील जोड़े की अज्ञात लोगों ने बीच सड़क में दिन में पीट-पीटकर हत्या कर दी है.

जी वमन राव अपनी पत्नी के साथ तेलंगाना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. पेड्डापल्ली ज़िले के मंतनी मंडल का गुंजापडुगु उनका पैतृक घर है.

मंतनी कोर्ट में काम के बाद हैदराबाद लौटते हुए उन पर हमला हुआ. मंतनी पुलिस का कहना है कि जब उन दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था तब उनकी मौत हो गई.

एक अज्ञात शख़्स के वीडियो में दिख रहा है कि रामगिरी ज़ोन में मारुतिनगर के नज़दीक वकील की कार को रोककर उनको मारा जा रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में बीच हाइवे पर उन पर चाकूओं से हमला किया जा रहा है.

सीबीआई जांच की मांग

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश बार एसोसिएशन ने दोनों वकीलों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है.

उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा न देने को लेकर चिंता ज़ाहिर की है और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी सज़ा देने की मांग की है.

तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के समक्ष एक पत्र के ज़रिए याचिका लगाई गई है कि वकील जोड़े के हत्या के मामले में सीबीआई जांच की जाए.

वकील खाजा एज़ाउद्दीन ने मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पत्र दायर किया है और सीबीआई जांच की मांग की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)