उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही की तस्वीरें

उत्तराखण्ड के चमोली ज़िले में ग्लेशियर टूटने के बाद हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के लिए प्रशासन का बचाव कार्य जारी है.

आईटीबीपी, एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ और भारतीय सेना मिलकर इस बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

बताया गया है कि आईटीबीपी के जवानों ने तपोवन के पास एक टनल में फंसे सभी 16 मज़दूरों को सुरक्षित निकाल लिया है.

इस बीच उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यालय की ओर से ऐसे संकेत दिये गए हैं कि 'एक बड़ी आपदा टल गई है और स्थिति अब प्रशासन के नियंत्रण में है.'

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बीच ट्विटर पर कर्णप्रयाग का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "कर्णप्रयाग में आज 3 बजकर 10 मिनट पर नदी में पानी के बहाव की स्थिति से साफ़ है कि बाढ़ की सम्भावना बहुत कम है. हमारा विशेष ध्यान सुरंगों में फँसे श्रमिकों को बचाने पर है और हम सभी प्रयास कर रहे हैं."

सीएम रावत ने सहायता केंद्र के नंबर जारी किये हैं. उन्होंने लिखा है कि 'अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की ज़रूरत है, तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफ़वाह ना फैलाएं.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)