इसराइली दूतावास धमाका: राजदूत ने बताया आतंकवादी हमला

इसराइल दूतावास

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/getty images

इसराइली दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए धमाके के एक दिन बाद भारत में इसराइल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि ये विश्वास करने के लिए पर्याप्त कारण हैं कि 'वो एक आतंकवादी हमला था', लेकिन वे इस घटना से आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि खुफ़िया जानकारी के बाद पिछले कुछ हफ्तों से सतर्कता का स्तर बढ़ा दिया गया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि जांच में सभी संभावित बातों पर गौर किया जाएगा और देखा जाएगा कि इस घटना का साल 2012 के इसराइली राजनयिकों पर हमले से कोई लिंक है या नहीं. इसके अलावा दुनिया भर की घटनाओं को भी देखा जा रहा है कि कहीं इसका संबंध उनमें से किसी घटना से तो नहीं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या ये हमला इसराइल के अरब देशों के साथ शांति प्रयासों को भटकाने के लिए किया गया है तो उन्होंने कहा, "पश्चिम एशिया क्षेत्र में अस्थिरता चाहने वालों के ये हमले हमें रोक नहीं सकते हैं और ना डरा सकते हैं. हमारे शांति प्रयास बिना किसी रूकावट जारी रहेंगे."

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम इस धमाके की जांच कर रही है.

इसराइल दूतावास

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/getty images

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शुक्रवार शाम को एक ख़त भी बरामद हुआ है जो इसराइली एंबेसडर के नाम था और उस पर लिखा था- ट्रेलर. इसमें ईरान के टॉप मिलिट्री लीडर क़ासिम सुलेमानी और परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फ़ख़रीज़ादेह की पिछले साल हुई मौत का भी ज़िक्र था. इस ख़त की भी जांच की जा रही है.

शुक्रवार को हुए धमाके के बारे में दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया था, "जिंदल हाउस के नज़दीक एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर शाम 5.05 बजे एक कम क्षमता वाला IED ब्लास्ट हुआ. इसमें कोई ज़ख़्मी नहीं हुआ है और ना ही किसी संपत्ति को कोई नुक़सान पहुंचा है. सिर्फ़ नज़दीक खड़ी तीन कारों के शीशे इसमें टूटे हैं. शुरुआती तौर पर यह सनसनी फैलाने की कोई शरारत लगती है."

इसके बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसराइल के विदेश मंत्री से बात की और सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि भारत सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और दोषियों को ढूंढने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

शुक्रवार को ही भारत-इसराइल के दोस्ताना संबंधों की 29वीं सालगिरह थी.

इसराइली दूतावास ने कहा कि घटना की जांच कर रहे भारतीय अधिकारी संबंधित इजरायली अधिकारियों के संपर्क में हैं और दोनों पक्ष जांच में सहयोग कर रहे हैं.

अपने वीडियो संदेश में इसराइल के राजदूत रॉन मलका ने इसराइल और भारत के बीच मज़बूत मित्रता का उल्लेख किया और बताया कि ​​दूतावास को स्थानीय पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों से पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)