ग़ाज़ीपुर बॉर्डर: आधी रात का मंज़र

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर
इमेज कैप्शन, दिल्ली में तेज़ हवाओं ने सर्दी बढ़ाई है. खुले आसमान के नीचे आग तापते किसान आंखों में नींद लिए सुबह के इंतज़ार में लगते हैं.
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर
इमेज कैप्शन, ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बीते 24 घंटे में घटनाक्रम तेज़ी से बदला है जहां किसान समर्थकों की संख्या बढ़ी है.
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर
इमेज कैप्शन, जिन्हें फ्लाइ-ओवर के नीचे जगह मिली, उन्हें थोड़ी राहत है क्योंकि सिर के ऊपर ठंड बरसाता आसमान नहीं है.
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर
इमेज कैप्शन, नारे सिर्फ़ शब्द नहीं होते, जोश बढ़ाने का काम करते हैं. जैसा कि ये नारा जो सड़क पर बने कांक्रीट के डिवाइडर पर लिखा हुआ है.
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर
इमेज कैप्शन, ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बीते दो महीनों से तीन नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन जारी है.
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर
इमेज कैप्शन, ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बुज़ुर्गों के साथ नौजवान भी बड़ी संख्या में नज़र आ रहे हैं.
मंच
इमेज कैप्शन, ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर मंच की रौनक रात में भी नज़र आ रही थी.
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर
इमेज कैप्शन, रात सिर्फ़ सोने के लिए नहीं होती, सुबह की तैयारी भी रात में ही होती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)