कश्मीरः धरती के स्वर्ग में 30 बरस की रिकॉर्ड बर्फ़बारी तस्वीरों में देखें

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी के लिए

भारत प्रशासित कश्मीर में हालिया दिनों में हुई भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर के लोगों को सख्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कश्मीर के कई इलाकों में पांच फ़ीट से भी ज़्यादा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है.

कई दिनों तक लोग सड़कों पर जमा बर्फ के कारण घरों से बाहर नहीं आ सके.

कश्मीर के कई इलाकों में अभी तक बर्फ नहीं हटाई गई है.

बर्फबारी के बाद अब लोगों को चलने-फिरने में दिक्तें आ रही हैं. गाड़यों का आवागम भी प्रभावित हुआ है.

लोग इस बात को लेकर नाराज़ है कि प्रशासन ने बर्फ़ हटाने में मुस्तैदी नहीं दिखाई दी है.

दूसरी तरफ़ जमा देने वाली ठंड से आम लोग ठिठर रहे हैं. पानी से लेकर पहाड़ तक सब जम गया है.

लोगों ने सर्दी से खुद को बचाने के लिए ज़्यादा मात्रा में गर्म कपड़ों की खरीददारी शुरू कर दी है.

इस केंद्र शासित प्रदेश में ठंड फिलहाल अपने इंतेहां पर है.

मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी लगातार हो रही है.

इसे देखते हुए मफलर, टोपियों और दस्तानों की मांग बढ़ गई है.

श्रीनगर के एक दुकानदार बशीर अहमद ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सभी तबकों के लोग गर्म कपड़ों के लिए आ रहे हैं.

उन्होंने बताया, "चाहे वो ऑटोवाला हो या फिर कोई और, सभी लोग टोपियां खरीद रहे हैं."

अब्दुल हमीद नाम के एक ग्राहक ने बताया कि ठंड कई बार ज़ीरो डिग्री से कम होता है, ऐसे में बिना टोपी के घर से बाहर निकलना नाममुकिन हो जाता है.

उन्होंने बताया, "टोपी और मफलर के बिना घर से निकलना सेहत के लिहाज से ठीक नहीं है. ठंड के कारण कोई बीमार पड़ सकता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट दी है कि बर्फ़बारी से प्रभावित इलाकों में कोविड वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वित्त कमिश्नर अटल-डुल्लो ने बताया कि गुरेज़ इलाके में वैक्सीन हेलीकॉप्टर से पहुंचाए जा रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)