कोविड-19 से साल 2020 में जान गंवाने वाले डॉक्टर्स

साल 2020 दुनिया भर में कोरोना महामारी के लिए याद रखा जाएगा. भारत में भी इस साल कोरोना से लगभग डेढ़ लाख लोगों ने जान गंवाई. इन मरने वालों में कई डॉक्टर्स और नर्स भी शामिल हैं जो इस महामारी से फ़्रंटलाइन पर लड़ रहे थे.
केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि 11 सितंबर तक कोरोना महामारी के कारण देश भर में 155 स्वास्थ्यकर्मियों की जान जा चुकी है.
मरने वाले 155 स्वास्थ्यकर्मियों में 64 डॉक्टर थे. हालाँकि कई अन्य अनुमान इस आँकड़े को इससे ज़्यादा बताते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के आंकड़ों का रिकॉर्ड केंद्र सरकार नहीं रखती है.
इस पूरे साल लगातार ऐसी ख़बरें आती रहीं कि बिना पूरी सुविधाओं के भी चिकित्साकर्मी लोगों के इस महामारी से इलाज में लगे रहे.
साथ ही इस महामारी से बचाव के लिए जिस किट की ज़रूरत थी वो भी शुरुआती दौर में चिकित्साकर्मियों के पास नहीं थी, कई जगहों पर तो वे बिना किसी छुट्टी के लंबे समय तक काम करते रहे.
मगर इन सबके बीच भी देश के हर हिस्से से उनके हौसले की कहानियाँ सामने आती रहीं.
ऐसे में बीबीसी ने उन सभी डॉक्टर्स की तस्वीरें जुटाई हैं जो इस महामारी के दौर के हीरो के रूप में सामने आए. जिन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों के इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मरने वाले 500 से ज़्यादा डॉक्टरों में से ज़्यादातर जनरल प्रैक्टिशनर थे.
सबसे ज़्यादा डॉक्टर्स की मौत तमिलनाडु में हुई. यहाँ 40 डॉक्टर्स कोविड-19 की वजह से अपनी जान गंवा बैठे. इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर गुजरात है जहाँ सबसे अधिक डॉक्टर्स की जान कोविड-19 की वजह से गई है.
इस सूची में 382 डॉक्टर्स के नाम और तस्वीरें हैं जो शुरू में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रिलीज़ की थी. एक बार जब डॉक्टरों का विवरण पूरा हो जाएगा तब यह सूची अपडेट होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)




















































































































































































































