कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन ने यूरोप के बाद भारत में भी दी दस्तक
कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन ने यूरोप के कई देशों में हड़कंप मचा दिया है और अब ये भारत में भी दस्तक दे रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में ब्रिटेन से भारत लौटे छह लोगों में कोरोनो वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है.
नया स्ट्रेन ज़्यादा संक्रामक है और दुनिया के कई देश इसे लेकर परेशान हैं. इसके कारण कई देशों को अपने बॉर्डर भी सील करने पड़े हैं. सभी छह मरीज़ों को अलग रखा गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उनके साथ आए यात्रियों को ट्रैक किया जा रहा था.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. भारत सरकार का कहना है कि ब्रिटेन में सार्स कोव-2 के जिस म्यूटेंट वैरिएंट का पता चला है, उस पर भारत की नज़र है और इसका पता लगाने के लिए प्रो-एक्टिव रणनीति बनाई गई है.
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: पवन सिंह अतुल
वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)