अजित डोभाल ने श्रीलंका दौरे में एक मुलाक़ात से चौंकाया - प्रेस रिव्यू

अजित डोभाल

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे के आख़िरी पलों में वहाँ के तमिल नेता आर संपनथान से रविवार को मुलाक़ात की.

अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार यह मुलाक़ात कोलंबो स्थिति इंडिया हाउस में हुई और क़रीब आधे घंटे तक चली. द हिन्दू ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. अख़बार से संपनथान ने इस मुलाक़ात की पुष्टि की है.

उन्होंने 'द हिन्दू' अख़बार से कहा कि मुलाक़ात में श्रीलंका के विकास को लेकर बात हुई है. श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग ने डोभाल के दौरे, बैठकों और बातचीत को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है लेकिन रविवार को संपनथान से मुलाक़ात को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.

डोभाल के इस दौरे में मालदीव, श्रीलंका और भारत की त्रिकोणीय बातचीत हुई है. इसके अलावा भारतीय एनएसए की श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी से द्विपक्षीय मुलाक़ात भी हुई है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

अभी तक यह साफ़ नहीं है कि डोभाल की श्रीलंका के तमिल नेता से मुलाक़ात में लंबे समय से अधर में लटके तमिल सवालों के राजनीतिक समाधान पर बात हुई या नहीं. संपनथान के तमिल नेशनल अलायंस के 10 सांसद हैं और इन्हें श्रीलंका का अहम तमिल नेता माना जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के प्रधानमंत्री के सामने तमिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर चिंता जता चुके हैं. पीएम मोदी और श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के बीच 26 सितंबर को वर्चुअल समिट हुआ था.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इस समिट में भी प्रधानमंत्री ने तमिलों के अधिकारों की बात उठाई थी. दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में संविधान के 13वें संशोधन को लागू करने पर भी बात हुई थी. राजपक्षे सरकार ने संविधान के नए प्रावधानों को लागू करने की बात कही थी लेकिन राजपक्षे सरकार ही के कुछ अहम सदस्यों ने इसका विरोध किया है.

डोभाल के इस दौर में श्रीलंका और मालदीव के साथ शनिवार को मैरीटाइम सुरक्षा को लेकर सहमति बनी है. हिन्द महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी के बीच भारत के लिए श्रीलंका और मालदीव से इस सहमति अहम माना जा रहा है. तीनों देश एक दूसरे से ख़ुफ़िया सूचना साझा करेंगे.

वीडियो कैप्शन, किसान आंदोलन पर अमित शाह के साथ हुई बैठक में क्या हुआ?

हरियाणा से लगी दिल्ली की सीमा बंद होने से बढ़ी महंगाई

किसान अपनी माँगों को लेकर सड़क पर हैं. अब तक केंद्र सरकार से कोई ठोस बातचीत शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में आंदोलन के कारण हरियाणा से लगी दिल्ली की सीमा बंद है और फल-सब्ज़ियों की दिल्ली में आपूर्ति बाधित हो रही है.

हालांकि कारोबारियों का कहना है कि अभी सामानों की कमी नहीं है लेकिन आने वाले दिनों में आंदोलन नहीं थमा तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ज़रूरी सामानों की किल्लत बढ़ेगी. सैकडों ट्रक थोक सामान लेकर दिल्ली में नहीं आप रहे हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स ने इस ख़बर को दूसरे पन्ने पर प्रमुखता से जगह दी है.

आज़ादपुर एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी (APMC) के अनुसार हरियाणा और पंजाब का दिल्ली से संपर्क टूटा हुआ है. APMC के चेयरमैन आदिल अहमद ने कहा, ''यहां आम तौर पर 2,000-3,000 ट्रक आते थे. पिछले कुछ दिनों में आपूर्ति 50-60% बाधित हुई है. शुक्रवार को केवल 666 और शनिवार को एक हज़ार के क़रीब ट्रक ही आए. सरकार को किसानों से बात कर समाधान निकालना चाहिए नहीं तो स्थिति बेकाबू हो सकती है.''

अमित शाह

इमेज स्रोत, @AmitShah

हैदराबाद को निज़ाम संस्कृति से मुक्ति दिलाना चाहते हैं- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि हैदराबाद को निज़ाम संस्कृति से मुक्ति मिलनी चाहिए. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी हैदराबाद को निज़ाम संस्कृति से मुक्ति दिलवाएगी.

हैदराबाद नगर निगम चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन अमित शाह ने तेलंगाना के विपक्ष पर भी हमला बोला. दैनिक जागरण ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर प्रमुखता से जगह दी है.

अख़बार के अनुसार अमित शाह ने कहा, ''जब हम देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्या पर कार्रवाई करते हैं तो विपक्ष हायतौबा और शोर मचाने लगता है. ओवैसी लिखकर दें कि इनको बाहर करो तो फिर देखिए केंद्र सरकार क्या कार्रवाई करती है.''

अमित शाह ने कहा, ''सरदार पटेल के कारण हैदराबाद और आसपास के इलाक़े भारत के साथ जुड़े लेकिन जिन्होंने उस दौरान पाकिस्तान जाने की मुहिम चलाई थी, ऐसी निज़ाम संस्कृति से हम हैदराबाद को निजात दिलाना चाहते हैं. हैदराबाद को हम परिवारवाद से लोकतंत्र, भ्रष्टाचार से पारदर्शिता और तुष्टीकरण से विकास की ओर ले जाना चाहते हैं.''

योगी

इमेज स्रोत, Getty Images

यूपी में धर्मांतरण क़ानून को मंज़ूरी मिलते ही एफ़आईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के योगी सरकार के 'जबरन धर्मांतरण' क़ानून को मंज़ूरी देते ही एक मुस्लिम व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है.

मामला उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में शनिवार रात दर्ज किया गया. बरेली ज़ोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने एफ़आईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. कई अख़बारों ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है.

हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार यह एफ़आईआर देवरनिया पुलिस स्टेशन पर दर्ज की गई है. अविनाश चंद्र ने कहा कि शरीफ़नगर के एक हिन्दू व्यक्ति ने ओवैश अहमद नाम के एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि ओवैश अहमद ने उनकी बेटी पर इस्लाम स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया. एफ़आईआर में कहा गया है कि कॉलेज के दिनों से ओवैश अहमद उनकी बेटी को जानते थे. शिकायत में कहा गया है कि पिछले कुछ महीने से ओवैश अहमद के कारण उनका परिवार परेशान है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)