तरुण गोगोई: असम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे गोगोई का निधन

इमेज स्रोत, RAVEENDRAN/getty images
असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का सोमवार दोपहर निधन हो गया.
86 साल के तरुण गोगोई पिछले महीने ही कोविड-19 संक्रमण के बाद ठीक हुए थे लेकिन उसके बाद उन्हें इस बीमारी के बाद होने वाली जटिलताओं ने घेर लिया.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा सर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तरुण गोगोई ने जीएमसीएच में शाम 5:34 बजे आख़िरी सांस ली. तरुण गोगोई का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को शंकरदेव कलाक्षेत्र में रखा जाएगा. उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोगोई की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें एक लोकप्रिय नेता और कुशल प्रशासक क़रार दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें सच्चा कांग्रेसी नेता क़रार देते हुए कहा कि उन्होंने पूरी ज़िंदगी असम के लोगों को एक साथ लाने में बिता दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
वे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में भर्ती थे और पिछले दो दिन से उनकी हालत नाज़ुक होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

इमेज स्रोत, Mail Today/getty images
सोमवार सुबह उनकी हालत बेहद बिगड़ जाने की ख़बर के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल दिबरूगढ़ में अपने सब कार्यक्रम स्थगित कर गुवाहाटी पहुँचे.
तरुण गोगोई के बेटे और सांसद गौरव गोगोई ने 21 नवंबर को ही ये ख़बर ट्विटर के ज़रिए दी थी कि उनके पिता के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है.

इमेज स्रोत, STRDEL/getty images
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा सर्मा अस्पताल में तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई के साथ मौजूद थे.
तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













