जम्मू कश्मीर: सेना के अफ़सर समेत 4 जवानों की मौत, तीन चरमपंथी मारे गए

जम्मू कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

रविवार को जम्मू और कश्मीर के माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर तीन चरमपंथियों को मार दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस दौरान हुई मुठभेड़ में चार जवानों की मौत हो गई. इसमें सेना के एक अफ़सर, दो जवान और बीएसएफ़ के एक जवान शामिल हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़, उत्तरी कश्मीर के माछिल सेक्टर में देर रात चरमपंथी घुसपैठ कर भारत की सीमा के भीतर दाख़िल होने की कोशिश कर रहे थे. श्रीनगर में डिफ़ेंस प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि रात क़रीब एक बजे एलओसी से क़रीब 3.5 किलोमीटर दूर बीएसएफ़ ने कुछ हलचल देखी.

उन्होंने बताया कि बीएसएफ़ के जवानों ने तुरंत उन्हें रोकने की कोशिश की और एक चरमपंथी को मार दिया. "बीएसएफ़ का एक जवान कार्रवाई के दौरान मारा गया. गोलीबारी चार बजे बंद हुई."

इसके बाद कुछ टुकड़ियों को उस इलाक़े में भेजा गया, सर्विलांस डिवाइस से चरमपंथियों की मूवमेंट को ट्रैक किया गया.

कर्नल कालिया के मुताबिक़, "सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर फिर से एलओसी से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर सर्च पार्टी पर भारी गोलीबारी हुई. जवाबी कार्रवाई में दो और आतंकवादी मारे गए. हमारे तीन लोग कार्रवाई के दौरान मारे गए और दो घायल हुए."

उन्होंने बताया कि सभी घायल सैनिकों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)