चीन और भारत सरहद पर लंबे गतिरोध की कर रहे जमकर तैयारी

इमेज स्रोत, AFP Contributor
- Author, सचिन गोगोई
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
चीन के साथ लद्दाख में सीमा पर गतिरोध के चलते भारत पिछले पाँच महीनों में सैन्य ताक़त बढ़ाने के लिए कई क़दम उठा चुका है.
जैसे कई मिसाइल परीक्षण, वैश्विक स्तर पर खुफ़िया गठबंधन बनाना और क्वाड में सक्रियता बढ़ाना. अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत का ये समूह चीन विरोधी मंच माना जाता है.
भारत वार्षिक मालाबार नौसेना अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया को शामिल करके भी चीन को संदेश देना चाहता है. इससे पहले इस नौसेना अभ्यास में भारत, अमेरिका और जापान हिस्सा लिया करते थे.
तब भारत चीन की आपत्तियों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को इस अभ्यास में शामिल करने से बचता था.
इसके अलावा भारत ने लद्दाख में सर्दियों की तैयारी भी शुरू कर दी हैं. भारत सैनिकों के लिए सर्दियों के कपड़े, राइफल्स, गोला-बारूद और हथियार ख़रीदने में भी तेज़ी ला रहा है.
लेकिन, तैयारियों के मामले में चीन भी पीछे नहीं है. चीनी मीडिया में आईं ख़बरों के मुताबिक़ चीन भी सीमा पर अपनी स्थिति मज़बूत कर रहा है. हिमालय की सर्दियों से निपटने के लिए गर्म आवास और गर्म खाने का इंतज़ाम किया जा रहा है.
हालांकि, दोनों देशों के इंतज़ामों से तुरंत किसी टकराव के संकेत नहीं मिल रहे हैं. लेकिन, इनसे ये ज़रूर पता चलता है कि दोनों एक लंबे गतिरोध को देखते हुए तैयारियां कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत का मिसाइल परीक्षण तेज़
मिसाइलों का विकास, ट्रायल और परीक्षण भारत में नियमित तौर पर चलता रहता है लेकिन इस बार परीक्षणों के समय में असमान्यता देखी गई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने सितंबर और अक्टूबर में 13 मिसाइल परीक्षण किए हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स की 29 अक्टूबर को आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इतने कम समय में कई मिसाइल परीक्षण होना सिर्फ़ इत्तेफाक नहीं है.
रिपोर्ट कहती है कि 'मेड इन इंडिया' के तहत परमाणु और पारंपरिक मिसाइलों के विकास में तेज़ी लाने के प्रयास एलएसी पर चीन से गतिरोध को देखते हुए ही किए गए हैं. भारत ने एक महीने के अंदर हर चौथे दिन एक मिसाइल छोड़ी है.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत सरकार ने गोपनीय तरीक़े से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को अपना मिसाइल प्रोग्राम तेज़ करने के लिए कहा है.
डीआरडीओ को ये संदेश भारत-चीन सीमा गतिरोध की शुरुआत में ही दे दिया गया था क्योंकि भारत को सीमा पर शांति बनाए रखने के चीन के इरादों पर संदेह था.
अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ प्रमुख मिसाइल सिस्टम का हाल ही में परीक्षण किया गया है. इसमें हाइपरसॉनिक टेक्नोलॉजी डेमोन्सट्रेटर व्हीकल (एचएसटीडीवी), एक मानवरहित स्क्रैमजेट डेमो एयरक्राफ्ट; अभ्यास, एक हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट (एचईएटी); लेज़र निर्देशित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल; परमाणु क्षमता वाली पृथ्वी-II बैलेस्टिक मिसाइल; ब्रह्मोस क्रूज़ मिसाइल; परमाणु क्षमता वाली हाइपरसॉनिक शौर्य मिसाइल; सुपरसॉनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ़ टॉरपेडो (एसएमएआरटी) सिस्टम, भारत की पहली स्वदेशी एंटी-रेडियेशन मिसाइल, रुद्रम और स्टैंड-ऑफ़ एंटी-टैंक मिसाइल (एसएएनटी) शामिल हैं.
भारत ने 4 नवंबर को स्वदेशी पिनाका मल्टी-बैरेल रॉकेट सिस्टम का परीक्षण किया था. ये 45 से 60 किलोमीटर दूरी पर मौजूद लक्ष्य को निशाना बना सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ये सिस्टम खासतौर पर चीनी सेना के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार किया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
फाइव आईज़ ख़ुफ़िया गठबंधन
कुछ मीडिया संस्थानों का दावा है कि भारत फाइव आईज़ (पांच आंखें) खुफ़िया गठबंधन से जुड़ने के करीब है. इस गठबंधन में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड शामिल हैं.
ईटीवी भारत नेटवर्क के सुरक्षा विशेषज्ञ एवं पत्रकार संजीब कुमार बरुआ ने 20 अक्टूबर को कहा था, ''भारत के अमेरिकी नेतृत्व वाले चीन-विरोधी गठबंधन में शामिल होने के साथ ही अब ये अटकलें लगी हैं कि भारत दुनिया के सबसे पुराने खुफ़िया जानकारी साझा करने वाले जासूसी नेटवर्क 'फाइव आईज़' में शामिल होने की तैयारी कर रहा है.''
अंग्रेज़ी अख़बार संडे गार्जियन में 24 अक्टूबर को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान और फाइव आईज़ देशों ने 11 अक्टूबर को व्हाट्सएप, सिग्नल और टेलिग्राम जैसे ऐप्स से जानकारी जुटाने की ज़रूरत पर एक संयुक्त बयान जारी किया था ताकि खुफिया एजेंसियां और अन्य क़ानून प्रवर्तन एजेंसियां "इन ऐप्स के माध्यम से किए गए संचार तक पहुंच सकें.''
रिपोर्ट में कहा गया है, ''भारत को इस गठबंधन में और सहयोग देने के लिए लाया जा रहा है और वो इसका हिस्सा बन गया है.''
एक प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई अख़बार 'द ऑस्ट्रेलियन' के मुताबिक़ भारत और जापान अक्टूबर में हुई फाइव आईज़ की बैठक में शामिल थे. तब इस बात की अटकलें तेज़ थी कि अमेरिका भारत को इस गठबंधन में लाना चाहता है या समन्वय के लिए ऐसा ही समानांतर समझौता करना चाहता है.

इमेज स्रोत, NICOLAS DATICHE
क्वाड की बढ़ती सक्रियता
चीन के साथ महीनों के गतिरोध के बीच भारत ने पांच अक्टूबर को टोक्यो में द क्वाड्रिलैटरल सिक्युरिटी डायलॉग (क्यूसिड या क्वाड) की बैठक में हिस्सा लिया. भारत ने 19 अक्टूबर को मालाबार नौसेना अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया के हिस्सा लेने की घोषणा भी की थी.
कई भारतीय विशेषज्ञों का मानना था कि चीन के आक्रामक रुख को देखते हुए भारत ने ये क़दम उठाया है.
सुरक्षा विशेषज्ञ और टिप्पणीकार अजय शुक्ला भारत के इस कदम को एक करारा जवाब बताते हैं. शुक्ला ने ट्वीट किया, ''चीन को एक करारा जवाब देते हुए भारतीय रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया इस साल के अंत में मालाबार नौसेना अभ्यास में हिस्सा लेगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने लिखा था कि ऑस्ट्रेलिया 13 सालों बाद इसमें हिस्सा लेने जा रहा है.
हालांकि, रणनीतिक मामलों के जानेमाने विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी भारत की इस बात के लिए आलोचना करते हैं कि वो टोक्यो में चीन के ख़िलाफ़ अमेरिका की तरह मुखर नहीं था.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि जहां अमेरिका ने चीन पर सीधा हमला बोला वहीं भारत ने अप्रत्यक्ष तौर पर भी ये नहीं कहा कि भारत चीन की आक्रामकता का शिकार रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, AFP
चीन की रणनीति
चीन में बड़े स्तर पर सैन्य साजो सामान खरीदे जाने की तो रिपोर्ट नहीं हैं लेकिन, चीन की सरकार और मीडिया ने उनक रणनीतिक कदमों की जानकारी दी है जो चीन ने हाल के महीनों में भारतीय सीमा पर उठाए हैं.
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर करनल वू चिआंग ने 29 अक्टूबर को बताया था कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी ठंडे इलाक़ों में रहने और प्रशिक्षण के हालातों में सुधार के लिए नए उच्च तकनीकी तरीक़े अपना रही है. उनका इशारा लद्दाख में भारत-चीन सीमा वाले इलाक़े की तरफ़ था.
प्रवक्ता ने बताया था कि इसमें स्वत: ऊर्जा पैदा करने वाले कैबिंस, नए स्लीपिंग बैग्स और सैनिकों तक ताजा खाना पहुंचाने के लिए ड्रोन्स जैसे उपाय शामिल हैं जिससे सेना युद्ध के लिए तैयार रहे.
इससे पहले चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबर टाइम्स ने सितंबर में लिखा था कि चीन भारत के साथ लगती सीमा पर सुरक्षा बलों को इकट्ठा कर रहा है. इसमें बमवर्षक, वायु रक्षा सैनिक, गोला-बारूद, बख्तरबंद वाहन, पैराट्रूपर्स, विशेष बल और पैदल सेना की इकाइयां शामिल हैं.
अख़बार ने लिखा था कि एच-6 बमवर्षक और वाई-20 बड़े परिवहन विमान भी आगे के हवाई ठिकानों पर तैनात किए गए हैं.
भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इस साल मई से टकराव की स्थिति बनी हुई. दोनों देशों की सेना के बीच झड़पें भी चुकी हैं. फिलहाल कई दौर की बैठकों के बावजूद भी भारत-चीन में सीमा संबंधी विवाद पर पूरी तरह सहमति नहीं बन पाई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















