पीड़ितों की आवाज़ दबा रही है सरकार, ये कैसा राजधर्म है?-सोनिया गांधी

सोनिया गांधी

इमेज स्रोत, Hindustan Times

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कांग्रेस पार्टी की एक बैठक में मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश का लोकतंत्र इस समय सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है.

उन्होंने दलितों के ख़िलाफ़ होने अपराधों, कोविड-10 महामारी और आर्थिक सुस्ती का ज़िक्र करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

कांग्रेस पार्टी ने उनके बयानों का एक हिस्सा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है.

सोनिया गाँधी ने सरकार पर पीड़ितों की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया और पूछा कि 'ये कैसा राजधर्म है?'

सोनिया गांधी

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH

इमेज कैप्शन, सोनिया गांधी और राहुल गांधी

'जनता का हक़ अपने करीबियों को दे रही सरकार'

उन्होंने कहा कि इस समय देश एक ऐसी सरकार के हाथों में है जो आम नागरिकों के अधिकार अपने कुछ करीबी पूँजीपतियों को 'संस्थागत तरीके' से सौंप रही है.

उन्होंने नए कृषि क़ानूनों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि हरित क्रांति के फ़ायदों को ख़त्म करने के लिए एक 'षड्यंत्र' रचा गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमने देखा कि कैसे करोड़ो प्रवासी मज़दूर पलायन करने पर मजबूर हुए और सरकार चुपचाप देखती रही. लेकिन साफ़ सच्चाई तो ये है कि जिस प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के भीतर कोरोना हराने की बात कही थी, अब उन्होंने जनता के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों का त्याग कर दिया है."

सोनिया गाँधी ने कहा कि सरकार के पास महामारी से लड़ने का न कोई प्लान है और न कोई हल.

कांग्रेस पार्टी, ख़ासकर राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले, भारत-चीन सीमा विवाद और नए कृषि क़ानूनों को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)