पाकिस्तान फिर से एफ़एटीएफ़ की ग्रे लिस्ट में बना रह सकता है - आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान एफ़एटीएफ़ (फ़ाइनेंसियल एक्शन टास्क फ़ोर्स) के छह अहम बिंदुओं पर काम करने में नाकाम रहा है जिनमें भारत के दो मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों मौलाना मसूद अज़हर और हाफ़िज़ सईद के ख़िलाफ़ कार्रवाई न कर पाना भी शामिल हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि इस वजह से पाकिस्तान एक बार फिर एफ़एटीएफ़ की ग्रे लिस्ट में शामिल हो सकता है.
एफ़एटीएफ़ की वर्चुअल बैठक 21-23 अक्तूबर को होगी और इस दौरान ही पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने पर फ़ैसला लिया जाएगा. इस दौरान चरमपंथ की फंडिंग रोकने के मामले में पाकिस्तान के प्रदर्शन की समीक्षा भी की जाएगी.
एफ़एटीएफ़ ने पाकिस्तान को कुल 27 एक्शन प्लान ज़िम्मेदारियां दी थीं जिनमें से 21 पर पाकिस्तान ने कार्रवाई की है जबकि पाकिस्तान कुछ प्रमुख बिंदुओं पर काम करने में नाकाम रहा है. ये जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दी है.
पाकिस्तान की चरमपंथियों की सूची से चार हज़ार नाम गायब होने पर भी एफ़एटीएफ़ ने ध्यान दिया है. पाकिस्तान के एंटी टेरेरिज़्म ऐक्ट के शेड्यूल 4 के अंतर्गत कुल 7600 लोग चरमपंथियों की सूची में शामिल थे. इनमें से अब चार हज़ार नाम कम हैं.
एक अधिकारी का कहना है कि इन परिस्थितियों में पाकिस्तान का ग्रे लिस्ट में बने रहना लगभग निश्चित है. अमरीका, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी पाकिस्तान के अपनी ज़मीन से संचालित हो रहे चरमपंथी संगठनों पर सख़्त कार्रवाई न करने से भी असंतुष्ट हैं.
यदि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में बना रहता है तो उसके लिए आईएमफ़ और वर्ल्ड बैंक जैसी संस्थाओं से क़र्ज़ लेना मुश्किल हो जाएगा.

इमेज स्रोत, Reuters
'सर्दियों में कोविड की दूसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता'
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि देश में पिछले तीन हफ़्तों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में कमी आई है. साथ ही अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर हुआ है. लेकिन उन्होंने सर्दी के मौसम में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या सर्दी के मौसम में भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आ सकती है? पॉल ने कहा, "सर्दी की शुरुआत होते ही यूरोप के देशों में संक्रमण के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं."
उन्होंने कहा, "हम भी इससे (भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से) इनकार नहीं कर सकते. चीजें हो सकती हैं और हम अब भी वायरस के बारे में सीख रहे हैं.''
वीके पॉल कोविड-19 महामारी से निबटने के प्रयासों में 'समन्वयन के लिए गठित विशेषज्ञ पैनल' के प्रमुख भी हैं.
उन्होंने कहा है कि 'एक बार कोविड-19 का टीका आ जाये, उसके बाद उसे नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं.'

इमेज स्रोत, ANI
'पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया'
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि जम्मू और कश्मीर के कठुआ ज़िले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है और भारत के सीमा सुरक्षा बल ने इसके बदले में जवाबी कार्रवाई की है.
अधिकारियों ने बताया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने हीरानगर सेक्टर के पंसार-मनयारी क्षेत्र में शनिवार की रात 9.45 पर गोलीबारी शुरू की. इसके बाद दोनों ही तरफ से सुबह 5.10 तक गोलीबारी होती रही. इस वजह से सीमा के पास के गांवों में रहने वाले लोगों को बंकर में छुपकर रात बितानी पड़ी.
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
दूसरी तरफ़, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ़ के एक सब इंस्पेक्टर रविवार को ग्रेनेड धमाके में जख्मी हो गए हैं. पुलिस के अधिकारी ने बताया है कि चरमपंथियों ने पुलवामा ज़िले में त्राल बस अड्डे के पास सीआरपीएफ़ के जवानों पर ग्रेनेड हमला किया.
उनके मुताबिक सीआरपीएफ़ के सब इंस्पेक्टर असीम अली को इस हमले में मामूली चोट आई है और उन्हें त्राल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

इमेज स्रोत, PIB
ब्रह्मोस मिसाइल का भारत ने किया सफल परीक्षण
भारत सरकार के डिफ़ेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (डीआरडीओ) ने सूचना दी है कि 'अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के विध्वंसक पोत आईएनएस चेन्नई से रविवार को सुपरसॉनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस का सफ़ल परीक्षण किया गया और यह नई मिसाइल अपना लक्ष्य सटीक ढंग से भेदने में शत-प्रतिशत सफल रही.'
बताया गया है कि आवाज़ से भी अधिक रफ़्तार से उड़ान भरने वाली सुपरसॉनिक ब्रह्मोस क्रूज़ मिसाइल ने परीक्षण के दौरान अरब सागर स्थित ठिकाने पर अचूक निशाना लगाया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सुपरसॉनिक ब्रह्मोस क्रूज़ मिसाइल को भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित किया गया है.
यह मिसाइल 400 किलोमीटर से ज़्यादा दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है.
यह मिसाइल पनडुब्बी, युद्धपोत, लड़ाकू विमान और ज़मीन से भी लॉन्च की जा सकती है.
डीआरडीओ ने कहा है कि इससे भारतीय नौसेना को और मज़बूती मिलेगी.

बलिया गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त को एसटीएफ़ ने गिरफ़्तार किया
बलिया गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से गिरफ़्तार कर लिया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्पेशल टास्क फ़ोर्स के आईजी अमिताभ यश के हवाले से यह ख़बर दी है.
अमिताभ यश के अनुसार, धीरेंद्र सिंह बलिया गोलीकांड में एक 46 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मुख्य अभियुक्त हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के दुर्जनपुर गाँव में राशन के कोटे के चयन को लेकर चल रही बैठक के दौरान एक पक्ष के लोगों ने अचानक गोलियाँ बरसानी शुरू कर दी थीं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.
जिस वक़्त यह घटना हुई, उस वक़्त एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत कई बड़े अधिकारी भी वहाँ मौजूद थे, बावजूद इसके मुख्य हमलावर वहाँ से भाग निकला था.
बाद में मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया था.
राज्य सरकार ने इस मामले में रेवती थाना क्षेत्र के एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत कई पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
नमाज़ पढ़ने के लिए सात महीने बाद खुली मक्का मस्जिद
सऊदी अरब ने सात महीनों में पहली बार मक्का के अल-हरम मस्जिद में लोगों को नमाज़ पढ़ने की इजाजत दे दी है. मक्का को इस्लाम में सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में माना जाता है.
सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन चैनल के मुताबिक देश के नागरिकों और वहां रहने वाले निवासियों को अब इस मस्जिद में जा कर नमाज़ अदा करने की अनुमति होगी.
इस महीने की शुरुआत में सऊदी अरब ने नागरिकों और निवासियों को इस्लाम के पवित्र स्थलों, मक्का और मदीना में उमरा तीर्थयात्रा करने की अनुमति दी थी.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सऊदी अरब ने सात महीने पहले मक्का और मदीना की यात्रा पर रोक लगा दी थी.

इमेज स्रोत, NURPHOTO
अब तक साढ़े नौ करोड़ सैम्पल का कोरोना टेस्ट
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 61,871 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1033 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.
इसके साथ ही भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 74,94,552 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से अभी एक्टिव केस 7,83,311 हैं जबकि 65,97,210 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
अब तक भारत में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 1,14,031 हो चुकी है.
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक 17 अक्टबूर तक कुल 9,42,24,190 सैम्पल कोविड-19 के टेस्ट के लिए आ चुके हैं. इनमें से 9,70,173 सैम्पल का टेस्ट 17 अक्टूबर को हुआ है.
राज्यों की बात करें तो अभी सबसे ज्यादा एक्टिव मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में हैं.
इनमें भी सबसे ज्यादा एक्टिव मामले 1,85,750 महाराष्ट्र में हैं. दूसरे स्थान पर कर्नाटक है. यहाँ पर एक्टिव मामलों की संख्या 1,10,666 है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'चुनाव जीते तो नीतीश ही होंगे बिहार के सीएम'
गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिए एक इंटरव्यू में बिहार चुनाव, भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध, पश्चिम बंगाल चुनाव, धारा 370, सुशांत सिंह राजपूत मामला और तनिष्क का विज्ञापन समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अमित शाह ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर इन मामलों पर बयान दिया है.
अमति शाह ने न्यूज़ चैनल नेटवर्क18 को दिए एक इंटरव्यू में बिहार चुनाव को लेकर स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.
उन्होंने कहा, "जब से बिहार में नीतीश कुमार के साथ हमारी सरकार बनी है तभी से बीजेपी ने तय किया था कि बिहार विधानसभा 2020 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे. जो कोई भी भ्रांतियां फैलाना चाह रहे हैं मैं उस पर फुल स्टॉप लगा रहा हूं."

इमेज स्रोत, SANTOSH KUMAR/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES
लेकिन अगर बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ज़्यादा सीटें मिलीं, तो उस स्थिति में क्या होगा. इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
उन्होंने कहा, "कुछ कमिटमेंट इस तरह के होते हैं जो सार्वजनिक तौर पर किए जाते हैं और उनका पालन किया जाता है."
इधर लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान एनडीए से अलग हो गए हैं. हालांकि इसके बावजूद भी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की है.
इस विरोधाभास को लेकर अमित शाह ने कहा कि "भाजपा और जदयू की ओर से लोजपा को उचित सीटों की पेशकश की गई थी. सबने अपनी-अपनी सीटें कम करनी थी लेकिन वो नहीं हो पाया इसलिए हमें अलग होना पड़ा."
लोजपा की वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा "चुनाव के बाद देखेंगे कि क्या होता है. अभी तो आमने-सामने पूरी ताकत से लड़ रहे हैं."
बिहार चुनाव पर कोरोना महामारी के प्रभाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने इस दौरान अनाज गरीबों के घर पहुंचाया है और सरकार ने प्रवासी मज़दूरों के रहने की व्यवस्था की और आर्थिक मदद भी की. बिहार में 96 प्रतिशत रिकवरी रेट है.
इंटरव्यू के दौरान अमित शाह से एक सवाल ये भी पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र बनाम बिहार बन चुका बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला भी चुनावी मुद्दा है.
इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ज़मीन स्तर पर ये मामला कितना चुनावी मुद्दा बना है.
उन्होंने कहा, "अगर ये मुद्दा बना भी है तो इसकी वजह हम नहीं हैं. अगर पहले मामले की जांच सीबीआई को दे देते तो मुद्दा ही ना बनता. शंकाएं पहले दिन से शुरू हो गई थीं. मगर मैं इतना मानता हूं कि सुशांत सिंह की जगह चाहे कोई भी हो लेकिन जांच सही तरह से होनी चाहिए."

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन और भारत पर ज़्यादा बोलने से बचे शाह
भारत-चीन सीमा पर महीनों से जारी गतिरोध के समाधान और चीन के भारत की ज़मीन पर घुसने के विपक्ष के आरोप पर अमित शाह बहुत ज़्यादा बोलने से बचते नज़र आए.
इस विषय पर उन्होंने सिर्फ़ ये कहा, "दोनों सेनाओं और राजनयिकों के बीच बात हो रही है. मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात को दोहराता हूं कि हम अपनी एक-एक इंच ज़मीन के लिए जागरूक हैं और इसे कोई छीन नहीं सकता."
एक तरफ बीते कुछ महीनों में चीन के साथ भारत के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के साथ चीन अपनी नज़दीकी बढ़ा रहा है.
इस विषय पर भारत के रुख़ को लेकर गृह मंत्री का कहना था कि सेनाएं देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.
उन्होंने कहा, "हमारी सेनाएं और नेतृत्व दोनों सक्षम हैं. दुनिया के ज़्यादातर देश हमारे पक्ष में हैं. अब कुछ भी करना इतना सरल नहीं है."
उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब दिया कि कांग्रेस को इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, "उनके शासन में चीन ने कितनी ज़मीन हड़प ली है इसका हिसाब एक बार राहुल गांधी जनता के सामने रखें."

इमेज स्रोत, Getty Images
जम्मू-कश्मीर में कब स्थितियां सामान्य होंगी
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मामले पर अमित शाह ने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा. उनका कहना था कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा ज़रूर दिया जाएगा लेकिन कब तक ऐसा होगा ये वो नहीं कह सकते.
पी चिदंबरम के अनुच्छेद 370 को वापस लागू करने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस बात को स्वीकार करें कि उनकी पार्टी ऐसा चाहती है.
गृह मंत्री ने कृष्ण जन्मभूमि के मामले में सरकार की भूमिका होने से इनकार किया. उन्होंने कहा, "ये मांग कुछ संगठनों की है और वो इसे लेकर कोर्ट गए हैं. लेकिन, सरकार की तरफ से कोई कोर्ट में नहीं गया."
महिला सुरक्षा और पुलिसबल में सुधार
हाथरस में एक दलित युवती के साथ कथित रेप और हत्या के मामले में यूपी पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में क्या पुलिसबल में व्यापक सुधार की ज़रूरत है.
इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने माना कि पुलिसबलों में सुधार की ज़रूरत से कोई इनकार नहीं कर सकता लेकिन उन्होंने विपक्ष पर हाथरस मामले में राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा "हाथरस में भी रेप होता है और राजस्थान में भी लेकिन हाथरस को ही तूल क्यों मिलता है. किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनीतिक रंग देना कितना उचित है?"

इमेज स्रोत, SANJAY DAS/BBC
पश्चिम बंगाल
इंटरव्यू के दौरान अमित शाह से एक सवाल से भी पूछा गया कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है, क्या सरकार इस पर कुछ फैसला ले सकती है.
इस पर अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में क़ानून व्यवस्था के बारे में बात की और कहा कि अम्फान तूफ़ान में दी गई राहत सामग्री घोटालों में चली गई. उन्होंने कहा कि "सीमा पर घुसपैठ बेरोकटोक चल रही है. स्थिति इतनी गंभीर है कि कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्रपति शासन की मांग करना गलत नहीं है. लेकिन सरकार को संविधान के हिसाब से निर्णय लेना होता है."
भारतीय आभूषण ब्रैंड तनिष्क के विज्ञापन पर हुई ट्रोलिंग और इससे सामाजिक सद्भाव को पहुंची क्षति को लेकर अमित शाह ने कहा कि छोटे-मोटे हमले हमारे देश का सामाजिक सद्भाव तोड़ नहीं सकते.
उन्होंने कहा, "देश का सामाजिक ताना-बाना बहुत मजबूत है. किसी भी प्रकार का ओवर एक्टिविज़म नहीं होना चाहिए."
अलग-अलग समुदाय के शादीशुदा जोड़े से जुड़े तनिष्क के एक विज्ञापन की हाल में काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद कंपनी ने उसे हटा दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















