You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिहार चुनाव: RJD के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे JDU में शामिल - आज की बड़ी ख़बरें
राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्य प्रकाश सिंह ने जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए हैं.
माना जा रहा है वह विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं.
बीते महीने सितंबर में रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हुआ, लेकिन अपने निधन से दो दिन पहले ही रघुवंश प्रसाद ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को इस्तीफ़ा भेजा था.
हालांकि इसके जवाब में लालू ने कहा था कि रघुवंश प्रसाद आरजेडी से बाहर कहीं नहीं जाएंगे.
रघुवंश प्रसाद ऐसे नेता रहे जो हर समय लालू प्रसाद यादव और आरजेडी के साथ खड़े रहे यहां तक कि साल 2005 के चुनाव में जब आरजेडी की हार हुई तो कई बड़े पार्टी के नेता जेडीयू में शामिल हो गए लेकिन रधुवंश अपने अंतिम समय तक आरजेडी का ही हिस्सा रहे.
गुप्तेश्वर नहीं लड़ेंगे चुनाव, बक्सर से बीजेपी ने परशुराम चतुर्वेदी को उतारा
बिहार डीजीपी के पद से वीआरएस लेकर जनता दल (युनाइटेड) से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले गुप्तेश्वर पांडे को बक्सर सीट से टिकट नहीं मिला.
दरअसल एनडीए में सीट बंटवारे के बाद बक्सर की सीट बीजेपी के खाते में चली गई और इस सीट पर बीजेपी ने परशुराम चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इसके साथ ही उन अटकलों पर विराम लग गया जिसके मुताबिक ये माना जा रहा था कि गुप्तेश्वर पांडे बक्सर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
पांडेय ने फ़ेसबुक पर बयान जारी कर लिखा है, "मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूंगा, लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा. हताश निराश होने की कोई बात नहीं है. धीरज रखें. मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है."
इसके पहले जेडीयू ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इसमें गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं था.
चंद्रिका राय को जेडीयू से मिला टिकट
इस लिस्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय और मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले से चर्चा में आईं मंजू वर्मा का नाम शामिल है.
बिहार के डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडेय ने बीते महीने वीआरएस यानी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी और उसके बाद वो बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे.
राजनीतिक हलकों में चर्चा थी कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पुलिस बल से रिटायर होकर वो राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं. माना जा रहा था कि वो चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार बन सकते हैं.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने बयानों से देश भर में चर्चा का केंद्र बने गुप्तेश्वर पांडेय का नाम जेडीयू उम्मीदवारों की सूची में नहीं आया तो इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा हुई. बाद में पांडेय ने फ़ेसबुक पर बयान जारी किया.
इन चर्चित नामों को मिला टिकट
जेडीयू उम्मीदवारों की सूची में जो चर्चित नाम शामिल हैं उनमें लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय का नाम भी शामिल है.
चंद्रिका राय इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल में रह चुके हैं. वो आरजेडी से मंत्री भी रहे थे.
चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी तेज प्रताप से हुई थी. बाद में इस रिश्ते में विवाद शुरू हो गया. चंद्रिका राय ने अपनी बेटी के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए लालू की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी और बेटे पर मामला भी दर्ज कराया था. इसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था और जेडीयू में शामिल हो गए थे.
भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही जेडीयू ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले से चर्चा में आईं मंजू वर्मा को भी उम्मीदवार बनाया है.
बालिका गृह मामले में मंजू को मंत्री पद गंवाना पड़ा था. अब इन्हें चेरियाबरियारपुर से फिर टिकट मिला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)