You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिहार-चुनाव: नीतीश कुमार को जो नेता नहीं मानेगा, वह बिहार एनडीए का हिस्सा नहीं: बीजेपी
बीजेपी ने कहा है कि बिहार विधान सभा चुनाव में जो भी नीतीश कुमार को अपना नेता नहीं मानेगा वो बिहार एनडीए का हिस्सा नहीं होगा.
सोमवार को पटना में एनडीए की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ये बातें कहीं.
सुशील कुमार मोदी ने यह भी कहा कि इस मामले में बीजेपी को कोई कन्फ़्यूज़न नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इस्तमाल को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा, "चार दल जो एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं वही प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तमाल कर सकते हैं अन्यथा कोई और नहीं कर सकेगा."
सुशील कुमार मोदी को यह सफ़ाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि केंद्र में मोदी सरकार में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में नीतीश कुमार को अपना नेता मानने से न केवल इनकार कर दिया है बल्कि जद-यू के उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ अपना उम्मीदवार उतारने का भी फ़ैसला किया है.
मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पत्रकारों को संबोधित किया.
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हम बीजेपी के साथ मिल कर काम कर रहे हैं आगे भी करेंगे. दोनों दल और बाक़ी जो भी पार्टियों के बीच सीटें बांटी जाएंगी आपको बताया जाएगा. हमारे मन में कोई ग़लतफहमी नहीं है. जिसे जो कहना है कहे इससे हमको कोई लेना देना नहीं है. हम बीजेपी के साथ मिल कर काम करते रहे हैं और आगे भी करेंगे. कोरोना के कारण बातचीत में देरी हुई है. अब हम कैंडिडेट के ऐलान के बारे में भी आपको जानकारी देंगे."
नीतीश कुमार ने लोजपा पर हमला करते हुए कहा, "कौन क्या बोलता है इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. राम विलास पासवान जी की तबीयत ख़राब है तो उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं लेकिन राम विलास पासवान राज्यसभा में क्या जेडीयू की मदद के बिना चले गए."
नीतीश कुमार ने कहा कि जद-यू अपने हिस्से की 122 सीटों में से सात सीट जीतन राम मांझी को देगी और बीजेपी अपने हिस्से की 121 सीटों में से कुछ सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को देगी.
मांझी और मुकेश सहनी दोनों ही पहले राजद के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा थे लेकिन वो दोनों अलग हो गए और एनडीए में शामिल हो गए.
मांझी तो पहले ही गठबंधन से अलग होकर जद-यू के साथ हो गए थे, लेकिन मुकेश सहनी तो महागठबंधन की सीटों के बंटवारे के दिन हुए प्रेसवार्ता से ही बीच में नाराज़ होकर चले गए थे.
बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन फ़ेज़ 28 अक्तूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
पहले फ़ेज़ की 71 सीटों के लिए नामांकन एक अक्तूबर से जारी है जो कि आठ अक्तूबर तक चलेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)