रिया चक्रवर्ती 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में, समर्थन में आया बॉलीवुड

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स की लेन-देन के मामले में गिरफ़्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार क़रीब चार बजे उन्हें गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया. एनसीबी ने उनकी कस्टडी की माँग न करते हुए उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की थी जबकि रिया के वकील ज़मानत की माँग कर रहे थ

अदालत ने ज़मानत की माँग को ख़ारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

सुशांत सिंह के मामले में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद बीते कुछ दिनों से एनसीबी उनसे पिछले तीन दिनों से घंटों पूछताछ कर रही थी. मंगलवार को भी एनसीबी ने उनसे घंटों पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ़्तार करने का फ़ैसला किया.

उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है. रिया समेत एनसीबी इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है.

रिया के समर्थन में बॉलीवुड

रिया की गिरफ़्तारी के बाद बॉलीवुड के कई लोग उनके समर्थन में आ गए हैं.

रिया मंगलवार को काले रंग की टी-शर्ट पहनकर एनसीबी के दफ़्तर गईं थीं. उस पर लिखा था, "गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स (एक तरह का फूल) नीले होते हैं, आओ हम और तुम मिलकर पितृसत्ता को ध्वस्त करें."

उनकी यह फ़ोटो तो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन साथ ही फ़िल्म जगत की कई हस्तियों ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उसको शेयर किया. कई लोग #justiceforrhea और #SmashPatriarchy हैशटैग भी चला रहे हैं.

फ़िल्म जगत के अलावा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और प्रीतिश नंदी ने भी रिया चक्रवर्ती का समर्थन किया है. कई पत्रकार भी रिया के समर्थन में आ गए हैं.

गिरफ़्तारी की पुष्टि

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने रिया की गिरफ़्तारी की पुष्टि की थी.

पाँच सितंबर को शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर रहे सैमुएल मिरांडा को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने गिरफ़्तार कर किया था.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जाँच सीबीआई कर रही है लेकिन जाँच के दौरान ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद एनसीबी भी इसमें शामिल हो गई थी और उसने भी केस दर्ज किया था.

यह गिरफ़्तारी एनसीबी ने ड्रग्स के लेन-देन के मामले में की है.

रिया को गिरफ़्तार करने के बाद एनसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनका मेडिकल चेकअप किया गया.

एनसीबी के उपमहानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) मुथा डीजी अशोक जैन ने बताया, "रिया का मेडिकल चेकअप कराया गया. उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया जो निगेटिव आया है."

उन्होंने कहा, "हमने रिया को गिरफ़्तार किया है, इसका मतलब है कि हमारे पास पर्याप्त चीज़ें हैं."

हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि क्या रिया के पास से कुछ मिला है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि हमें उनके पास से कुछ भी कॉन्ट्राबैंड (जो क़ानूनी रूप पर प्रतिबंधित हो) नहीं मिला.

सुशांत की बहन

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया की गिरफ़्तारी पर ट्वीट किया है, "भगवान हमारे साथ है."

रिया के वकील

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा है, "तीन केंद्रीय एजेंसियां एक अकेली महिला को परेशान कर रही हैं, महिला जो एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी जो कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य की परेशानियों से गुज़र रहा था और जिसने आख़िरकार आत्महत्या कर ली."

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने रिया की इस गिरफ़्तारी पर कहा, "रिया चक्रवर्ती की सच्चाई सामने आ चुकी है कि उनके ताल्लुक़ ड्रग्स की ख़रीद-फ़रोख्त करने वालों से थे, एनसीबी की जाँच में ये पाया गया है और इसीलिए उन्हें गिरफ़्तार किया गया है."

सीबीआई की जाँच में ही नशे के कारोबार से जुड़े कुछ नाम सामने आए थे जिसके बाद एनसीबी ने मामले की जाँच शुरू की थी.

एनसीबी ने कड़ियों को जोड़ते हुए पहले ड्रग्स के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की थी और कुछ को कथित तौर पर हिरासत में भी लिया है.

सुशांत सिंह राजपूत केस की जाँच तीन केंद्रीय जाँच एजेंसियां कर रही हैं. पैसों के लेन-देन का मामला ईडी, मौत का मामला सीबीआई और ड्रग्स से जुड़े मामले की जाँच एनसीबी कर रही है.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)