रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस ने सोमवार देर रात एक नया मोड़ ले लिया जब मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार "रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह, दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार और अन्य के ख़िलाफ़ आईपीसी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज की गई है."

बांद्रा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और आपराधिक साज़िश रचने का केस दर्ज किया है.

सोमवार को ही रिया चक्रवर्ती ने बांद्रा पुलिस स्टेशन जाकर लिखित शिकायत की थी जिसमें उन्होंने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और डॉक्टर तरुण कुमार पर फ़र्ज़ी प्रिस्क्रिप्शन और टेली मेडिसीन प्रैक्टिस गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की अपील की थी.

रिया की शिकायत

अपनी शिकायत में रिया ने लिखा था कि आठ जून को सुशांत ने उन्हें अपनी बहन के साथ मोबाइल पर मैसेजेज़ के ज़रिए हुई बातचीत को दिखाया था और उसमें उनकी बहन ने उन्हें कुछ दवाएं लेने के लिए कहा था.

रिया के मुताबिक़ उन्होंने सुशांत को समझाने की कोशिश की थी कि उन्हें सिर्फ़ वही दवाएं लेनी चाहिए जो उनके डॉक्टरों ने उन्हें बताया था और उन्हें अपनी बहन के ज़रिए बताई गई दवाएं तो बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए क्योंकि उनके (सुशांत की बहन) पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं है.

रिया ने अपनी शिकायत में लिखा था कि सुशांत सिंह की बहन ने डॉक्टर तरुण कुमार से फ़र्ज़ी प्रिस्क्रिप्शन बनवाया था.

रिया के अनुसार इस बात को लेकर उनके और सुशांत में मतभेद हो गए थे और फिर सुशांत ने उन्हें घर से चले जाने के लिए कहा था क्योंकि उनकी एक दूसरी बहन मीतू सिंह वहाँ आकर रहने वाली थीं.

रिया चक्रवर्ती ख़ुद इस मामले में संदिग्ध हैं और सीबीआई इस मामले की जाँच कर रही है.

सीबीआई के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी इस मामले में ड्रग्स की ख़रीदारी, उसकी लेनदेन और सेवन से जुड़े मामलों की जाँच कर रही है.

एनसीबी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह के मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा समेत अब तक नौ लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है.

एनसीबी रिया चक्रवर्ती से भी कई बार पूछताछ कर चुकी है और मंगलवार को भी उनसे पूछताछ की जाएगा.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे.

मुंबई पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की थी. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया और फिर बिहार सरकार की सिफ़ारिश पर इसे सीबीआई के हवाले कर दिया गया था.

मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा और कोर्ट ने मामले की जाँच सीबीआई से कराने के सरकार के फ़ैसले को सही ठहराया था.

उसके बाद से सीबीआई इस मामले की जाँच कर रही है लेकिन उसने अभी तक इस मामले में किसी ख़ास प्रगति के बारे में कुछ नहीं बताया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)