सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश

रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत

इमेज स्रोत, RHEA CHAKRABORTY/INSTAGRAM

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

शीर्ष अदालत ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि बिहार सरकार का सीबीआई से मामले की जांच का अनुरोध करना उचित था.

फ़ैसला सुनाते हुए जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने कहा कि पटना में एफ़आईआर दर्ज होना भी क़ानूनी रूप से सही था.

सुशांत की बहन श्वेता ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर ख़ुशी जताई है. उन्होंने लिखा, ''आख़िरकार सुशांत के लिए सीबीआई!''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर ख़ुशी जताई है. उन्होंने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला ये दिखाता है कि बिहार पुलिस सही थी. मैं बहुत ख़ुश हूं. सुप्रीम कोर्ट के आज के फ़ैसले से लोगों का भरोसा बढ़ा है और उन्हें यक़ीन हुआ है कि इंसाफ़ होगा. मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले में जिस तरह काम किया, वो ग़ैरक़ानूनी थी ''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, ''ये सुशांत के परिवार की जीत है. सुप्रीम कोर्ट ने आज के फ़ैसले में जो कुछ भी कहा, वो सब हमारे पक्ष में था.''

रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी.

रिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच मुंबई पुलिस पहले से ही कर रही है और उन्होंने अपना बयान भी पुलिस के सामने दर्ज कराया है.

सुशांत सिंह राजपूत

इमेज स्रोत, Hindustan Times

रिया ख़ुद को सुशांत की गर्लफ़्रेंड बताती हैं लेकिन सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत रिया के कारण हुई है. सुशांत के पिता ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई थी.

इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. रिया की ओर से वकील श्याम दीवान और बिहार सरकार की ओर से मनिंदर सिंह ने दलीलें पेश की थीं. वहीं सुशांत के पिता की ओर से विकास सिंह और महाराष्ट्र सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें दी थीं.

बिहार सरकार के वकील ने कहा था कि राजनीतिक दबाव के कारण महाराष्ट्र पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है जबकि महाराष्ट्र सरकार के वकील का कहना था कि बिहार में होने वाले चुनाव के कारण मामले का राजनीतीकरण हो रहा है.

युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई में बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था. सुशांत के परिवार का आरोप है कि उनकी गर्लफ़्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया और परिजनों से दूर किया.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड में बाहरी कलाकारों के संघर्ष और नेपोटिज़म की बहस को एक बार फिर तेज़ कर दिया है. फ़िल्म इंडस्ट्री के एक तबके का आरोप है कि बाहरी होने के कारण सुशांत को निशाना बनाया जा रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)