भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगाँठ पर राहुल गांधी बोले, ‘अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ो, डरो मत!’

'करो या मरो'के नए मायने 'अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ो, डरो मत!'

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES

भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगाँठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को अपने-अपने तरीक़े से याद किया.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि "भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगाँठ पर गाँधीजी के 'करो या मरो' के नारे को नए मायने देने होंगे. 'अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ो, डरो मत!'."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

पीएम मोदी बोले - हमारा अभियान है गंदगी भारत छोड़ो

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौक़े पर शनिवार को राज घाट के नज़दीक राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने इस सेंटर को महात्मा गांधी को समर्पित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "ऐसे ऐतिहासिक दिवस पर, राजघाट के समीप, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का लोकार्पण अपने आप में बहुत प्रासंगिक है."

पीएम बोले - हमारा अभियान है गंदगी भारत छोड़ो

इमेज स्रोत, Ani

उन्होंने कहा, "गांधी जी कहते थे, स्वराज सिर्फ साहसी और स्वच्छ जन ही ला सकते हैं. स्वच्छता और स्वराज के बीच के रिश्ते को लेकर गांधी जी इसलिए आश्वस्त थे क्योंकि उन्हें विश्वास था कि गंदगी अगर सबसे ज़्यादा नुकसान किसी का करती है, तो वो ग़रीब है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब हम सब लोग 'गंदगी भारत छोड़े' अभियान का हिस्सा हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि सोचिए कि अगर 2014 से पहले कोरोना वायरस जैसी महामारी आई होती तो क्या होता. "क्या हम तब लॉकडाउन लगा पाते जब 60% से ज़्यादा आबादी खुले में शौच करने को मजबूर थी?"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'स्वच्छाग्रह' ने हमें कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए सशक्त किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)