मनोज शशिधर के नेतृत्व में एसआईटी करेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच

सुशांत सिंह राजपूत

इमेज स्रोत, Sushant singh rajput/FB

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए सीबीआई ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है.

मनोज शशिधर के नेतृत्व में यह टीम बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करेगी. मनोज शशिधर 1994 बैच के गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत हैं.

सरकारी न्यूज़ एजेंसी एआईआर की ख़बर के अनुसार, गगनदीप गंभीर भी इस जांच दल का हिस्सा होंगी. केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट को यह सूचित किया था कि उन्होंने बिहार सरकार की सिफ़ारिश को स्वीकार कर लिया है.

मनोज शशिधर

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, मनोज शशिधर

बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को देने के लिए केंद्र सरकार से सिफ़ारिश की थी.

इस मामले में अब तक सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है.

एफ़आईआर में संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी का भी नाम है.

सीबीआई ने इन सब पर आईपीसी के सेक्शन 420 (धोखाधड़ी), 506 (डराने-धमकाने) और 120-बी (आपराधिक) साज़िश समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पिछले दिनों सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना पुलिस में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर में पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही है.

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर मृत पाए गए थे.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सीबीआई ने इन सब पर आईपीसी के सेक्शन 420 (धोखाधड़ी), 506 (डराने-धमकाने) और 120-बी (आपराधिक) साज़िश समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

सुशांत की गर्लफ़्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने उनकी मौत के एक महीने बाद ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की थी.

उन्होंने लिखा था, "सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड हूं. सुशांत की मौत के एक महीने गुज़र गए. मुझे सरकार में पूरा भरोसा है. मैं चाहती हूं कि इस मामले में इंसाफ़ सुनिश्चित हो, इसलिए इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि सुशांत ने किस दबाव में इतना बड़ा क़दम उठाया."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)