विक्रम जोशी की हत्या पर घिरी योगी सरकार, राहुल ने कहा- गुंडाराज

इमेज स्रोत, VIKRAM JOSHI FB
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ था. बुधवार सुबह विक्रम जोशी नाम के इस पत्रकार की मौत हो गई.
विक्रम जोशी को कुछ लोगों ने सिर में गोली मार दी थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई थी.
ग़ाज़ियाबाद की पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ़्तार किया है. लेकिन इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना की निंदा करते हुए यूपी सरकार को घेरा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है- "अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गई. शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना. वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा है- "विक्रम जोशी के परिजनों को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि. एक साहसिक पत्रकार की आज मौत हो गई. अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर करने की वजह से उन्हें गोली मार दी गई. देश में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है. आवाज़ दबाई जा रही है और मीडिया को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. ख़ौफ़नाक़."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके यूपी में क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया था.
प्रियंका ने लिखा था- "गाजियाबाद NCR में है. यहाँ क़ानून-व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे यूपी में क़ानून व्यवस्था के हाल का अंदाज़ा लगा लीजिए. एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी. इस जंगलराज में कोई भी आमजन ख़ुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'ग़ाज़ियाबाद में अपनी बेटी के साथ बाइक पर जा रहे एक पत्रकार को गोली मारने से प्रदेश की जनता सकते में हैं. भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि क़ानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ानेवाले इन अपराधियों-बदमाशों के हौसले किसके बलबूते पर फल-फूल रहे हैं'.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विक्रम जोशी की हत्या क़ानून व्यवस्था पर बहुत सारे सवाल खड़े करती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
दूसरी ओर ग़ाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विक्रम जोशी के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
घटना
सोमवार की रात ग़ाज़ियाबाद के विजयनगर इलाक़े में पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमला किया गया था. सीसीटीवी फ़ुटेज में साफ़ दिख रहा है कि कई लोग विक्रम जोशी को पीट रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति उन्हें सिर पर गोली मार देता है.
विक्रम जोशी ज़मीन पर गिर जाते हैं और हमलावर भाग जाते हैं. विक्रम जोशी पर हमला उस समय हुआ, जब वे अपनी बहन के यहाँ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे. उनके साथ उनकी दो नाबालिग़ बेटियाँ भी थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
इसके बाद विक्रम जोशी को ग़ाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई.
विक्रम जोशी के भांजे का कहना है कि कुछ लड़के उनकी बहन को छेड़ते थे और उनके मामा विक्रम जोशी पर इन्हीं लोगों ने हमला किया है. विक्रम जोशी ने कुछ दिनों पहले इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
ग़ाज़ियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वीडियो जारी करके इस मामले में कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के आरोप में 972/20 अंतर्गत धारा आईपीसी 307, 34,506 दर्ज कर 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है और चौकी इंचार्ज एसआई राघवेंद्र को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












