विकास दुबे की 'मुठभेड़' में मौत की जांच के लिए आयोग का गठन – आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, EPA
उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर में दो जुलाई को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की मौत और उसके बाद विकास दुबे और उनके साथियों की कथित पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार समीरात्मज मिश्र ने बताया है कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज न्यायमूर्ति शशिकांत अग्रवाल इस आयोग के अध्यक्ष होंगे. आयोग का मुख्यालय कानपुर में होगा और इसका कार्यकाल फ़िलहाल दो महीने तय किया गया है.
राज्य सरकार की ओर से इस बारे में रविवार को अधिसूचना जारी की गई. अधिसूचना में कहा गया है कि बिकरू गांव की घटना और उसके बाद तीन जुलाई से 10 जुलाई की अवधि के दौरान इस प्रकरण से संबंधित विभिन्न स्थानों पर पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ एक लोक महत्व का विषय है. इस कारण इस संबंध में जांच करना आवश्यक है.
यह आयोग 2 जुलाई की रात को बिकरू गांव में हुई उस घटना की भी गहनता से जांच करेगा जिसमें बिल्हौर के उप पुलिस अधीक्षक देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी और सात अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
इसके अलावा यह आयोग गत 10 जुलाई को पुलिस और विकास दुबे के बीच हुई कथित मुठभेड़ की भी गहनतापूर्वक जांच करेगा. जांच की परिधि में इस दौरान विकास के पांच साथियों की कथित मुठभेड़ में हुई मौत भी शामिल है.
अधिसूचना के मुताबिक, आयोग विकास दुबे और उनके साथियों की पुलिस और अन्य विभागों या व्यक्तियों से मिलीभगत की भी जांच करेगा और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अपने सुझाव भी देगा.
इससे पहले, शनिवार देर शाम दो जुलाई की रात को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया था.
एसआईटी को भी इन सब मामलों की जांच सौंपी गई थी लेकिन विकास दुबे और उनके साथियों की कथित मुठभेड़ में मारे जाने का जांच इसमें शामिल नहीं थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















