You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉज़िटिव
जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पाज़िटिव पाई गई हैं. जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर ऐश्वर्या और आराध्या के बारे में जानकारी दी और कहा कि दोनों ने ख़ुद को सेल्फ़-क्वारंटीन कर लिया है. अभिषेक ने बताया कि स्थिति के बारे में बीएमसी को जानकारी दे दी गई है.
बीएमसी के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर विश्वास मोटे ने बताया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन का सीटी स्कैन हुआ है जिसमें कोई गंभीर समस्या नहीं दिखाई दी जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.
कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अमिताभ और अभिषेक बच्चन शनिवार देर रात से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं.
शनिवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "कोविड-19 के लिए मेरा टेस्ट पॉज़िटिव आया है, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल इस बारे में प्रशासन के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ़ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है जिनके नतीजे अभी आना बाक़ी हैं."
साथ ही उन्होंने लिखा "जो कोई भी बीते दस दिनों में मेरे साथ संपर्क में आए हैं वो कोरोना वायरस के लिए अपनी जांच करा लें."
अभिषेक ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा था,"आज मैं और मेरे पिता दोनों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. हम दोनों को कोरोना के मामूली लक्षण थे और हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. हमने प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी है और परिवार के बाकी सदस्य और स्टाफ़ का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. आप सभी से गुज़ारिश है कि डरें नहीं."
अधिकारियों का कहना है कि अमिताभ बच्चन असिम्पोमैटिक हैं यानी उनमें कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए हैं.
77 साल के अमिताभ बच्चन बीते पांच दशकों से बॉलीवुड से जुड़े हैं और अब तक दो सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. वहीं उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या ने अब तक क़रीब पचास फ़िल्मों में अभिनय किया है.
बॉलीवुड ने की जल्द ठीक होने की कमना
अभिनेत्री जूही चावला ने ट्वीट कर सभी के जल्दी ठीक होने की कामना की. उन्होंने लिखा, "अमित जी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या, मेरी कामना है कि आप सब जल्दी ठीक हो जाएं."
ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्वीट किया,"अंकल और अभिषेक, मुझे उम्मीद है कि आप लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे."
अभिनेत्री सुश्मिता सेन ने लिखा," मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है. आप जल्द स्वस्थ जो जाएं"
शनिवार को अभिनेता मनोज बाजपेयी, परिनीति चोपड़ा, अमीशा पटेल, चिरंजीवी समेत कई लोगों ने अमिताभ बच्चन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी.
बॉलीवुड पार्श्वगायक अदनान सामी ने लिखा, "आप फाइटर हैं और हर मुश्किल में जीत कर निकले हैं, आप लड़ेंगे. मेरी दुआएं आपके साथ हैं."
अभिनेत्री सिमी गरेवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हे ईश्वर ये सुन कर सदमा लगा कि अमिताभ जी का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. मुझे पूरा यकीन है कि वो इस वायरस को हरा देंगे. हम चाहते हैं कि उन्हें और ताकत मिले और वो जल्द ठीक हो जाएं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)