चीनी मीडिया मोदी की तारीफ़ क्यों कर रही है: राहुल गांधी- आज की बड़ी ख़बरें

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की चीनी मीडिया में हुई तारीफ़ पर उन्हें घेरा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "चीन ने हमारे जवानों को मारा. चीन ने हमारी ज़मीन ले ली. तो इस संघर्ष के दौरान चीन, मोदी की तरीफ़ क्यों कर रहा है?"

इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक अंग्रेज़ी अख़बार की न्यूज़ कटिंग शेयर की है जिसमें चीन के अख़बार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से मोदी की तारीफ़ की बात कही गई है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल में पैंगोंग झील के पास भारत की सीमा के भीतर चीनी सैनिक हैं और सैटलाइट फ़ोटो साफ़ तौर पर ये दिखाती हैं.

इस वीडियो में कहा जा रहा है कि सैटलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि गलवान घाटी में सीमा के दूसरी तरफ़ चीनी सैनिकों ने भारी निर्माण कार्य किया है. लेकिन पैंगोंग में आठ किलोमीटर लंबे उस क्षेत्र पर चीनी सैनिकों ने क़ब्ज़ा कर रखा है जिसे भारत अपना मानता है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

दिल्ली में तीन गुना हुई कोरोना टेस्टिंग: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AAPKAARVIND/FACEBOOK

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग तीन गुना बढ़ा दी गई है.

उन्होंने बताया कि पिछले हफ़्ते जहाँ 24 हज़ार एक्टिव मामले थे तो वहीं आज एक्टिव मामलों की संख्या 25 हज़ार है. एक हफ़्ते में करीब एक हज़ार एक्टिव मामले बढ़े हैं. इसका मतलब कि जितने लोग ठीक हो रहे हैं, लगभग उतने ही लोग बीमार हो रहे हैं. एक तरह से फिलहाल ऐसा लगता है कि थोड़ा सा स्टेबिलाइज़ हो रहा है. पिछले दिनों में हमने टेस्टिंग तीन गुना से ज़्यादा कर दी है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

उन्होंने आगे कहा, "बीच में लोगों को अपना टेस्ट करवाने में दिक्कत आ रही थी. मैं समझता हूँ कि आपको अब टेस्ट करवाने में दिक्कत नहीं आ रही होगी. पहले लगभग पांच हज़ार टेस्ट रोज किए जाते थे. अब हर रोज 18 हज़ार टेस्ट किए जा रहे हैं. बीच में कुछ लैब्स ने गड़बड़ी करने की कोशिश की थी, उन लैब्स के ख़िलाफ़ हमने एक्शन लिया. ग़लत काम किसी को भी नहीं करने दिया जा सकता."

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज पूरा देश चीन के ख़िलाफ़ दो युद्ध लड़ रहा है. एक चीन के द्वारा भेजे गए वायरस के ख़िलाफ़ और दूसरा चीन के ख़िलाफ़ सीमा पर युद्ध लड़ा रहा है.

मनमोहन को जेपी नड्डा का जवाब - आपने बिना लड़े चीन को ज़मीन दे दी

मनमोहन सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय जनता पार्टी ने गलवान संघर्ष पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल में चीन ने भारत की अच्छी ख़ासी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया.

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "काश वो चीन की योजना को लेकर तब चिंता प्रकट करते जब वो प्रधानमंत्री थे, और जब उन्होंने भारत की सैकड़ों वर्गकिलोमीटर लंबी ज़मीन चीन के सामने समर्पण कर दी. उनके कार्यकाल में 2010 से 2013 के बीच 600 बार घुसपैठ हुई."

नड्डा ने मनमोहन सिंह के साथ-साथ उनकी पार्टी को भी निशाने पर लेते हुए कहा,"डॉ. सिंह उसी पार्टी से आते हैं जिन्होंने असहाय होकर 43,000 किलोमीटर से ज्य़ादा की भारतीय भूमि चीन को दे दी. यूपीए के कार्यकाल वाले वर्षों में बिना लड़े समर्पण किया जाता रहा. उन्होंने बार-बार हमारी सेनाओं का मनोबल गिराया है."

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने मनमोहन सिंह के उस बयान का जवाब दिया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत-चीन सीमा पर तनाव के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सावधान करते हुए कहा कि भ्रामक प्रचार और झूठ के आडंबर से सच को नहीं दबाया जा सकता.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

मनमोहन सिंह ने गलवान घाटी में भारत-चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प पर बयान जारी करते हुए लिखा है, "हम सरकार को आगाह करेंगे कि भ्रामक प्रचार कभी भी कूटनीति और मज़बूत नेतृत्व का विकल्प नहीं हो सकता. पिछलग्गू सहयोगियों द्वारा प्रचारित झूठ के आडंबर से सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता."

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के लिए गए फ़ैसले और उठाए गए क़दम ये तय करेंगे कि भविष्य उनका आकलन कैसे करता है.

मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देत हुए कहा, "प्रधानमंत्री को अपने शब्दों व एलानों द्वारा देश की सुरक्षा एवं सामरिक व भूभागीय हितों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सदैव बेहद सावधान रहना चाहिए."

डॉ. सिंह ने अपने बयान में 15-16 जून को मारे जाने वाले 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन सैनिकों ने अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की, उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के इस बयान को जारी करते हुए ट्वीट किया है और साथ ही लिखा है कि वे उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री उनकी सलाह पर ग़ौर करेंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)