You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्विटर फ़्लीट्स 'स्टोरी' फ़ीचर लॉन्च, क्या है ख़ास? - प्रेस रिव्यू
ट्विटर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक के 'स्टोरीज़' फ़ीचर की तर्ज़ पर एक नए टेस्ट फ़ीचर 'फ़्लीट्स इन इंडिया' लॉन्च किया.
बिज़नेस स्टैंडर्ड के अनुसार, यह यूज़र की पोस्ट को दिखाएगा और 24 घंटों बाद अपने आप ग़ायब हो जाएगा.
फ़्लीट्स में लाइक, रिट्वीट या रिप्लाई का विकल्प नहीं दिया गया है.
ब्राज़ील और इटली के बाद भारत में इस फ़ीचर का टेस्ट किया जा रहा है.
केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन की बेटी वीणा की शादी मोहम्मद रियास से
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा टी. की शादी डेमोक्रेटिक यूथ फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट पीए मोहम्मद रियास से होने जा रही है.
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, मोहम्मद रियास छात्र नेता हैं और वीणा बेंगलुरु की एक स्टार्टअप फ़र्म की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
मोहम्मद रियास केरल के ही कोझीकोड के रहने वाले हैं और सीपीएम की स्टेट कमेटी के मेंबर हैं.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एक सामान्य समारोह में ये शादी 15 जून को होगी.
वीणा और रियास दोनों की ही ये दूसरी शादी है. पहली शादी से वीणा को एक बेटा है जबकि रियास दो बेटों के पिता हैं.
पाकिस्तान में हिंदुओं के घर ढहाने पर भारत ने जताया एतराज़
अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत ने पाकिस्तान में हिंदुओं के घरों को तोड़ने पर एतराज़ जताया है.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हिंदुओं की संपत्ति को सुनियोजित तरीक़े से नुक़सान पहुंचाया जा रहा है.
इस सिलसिले में भारत ने मंगलवार को पाकिस्तानी उच्चायोग के समक्ष कड़े शब्दों में अपना विरोध औपचारिक रूप से दर्ज कराया.
अख़बार के मुताबिक़, भारत ने पाकिस्तान से इस सिलसिले में कहा है कि 'पाकिस्तान अपने अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों की जानो-माल की हिफ़ाज़त करे.'
पिछले हफ़्ते पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने कहा था कि पंजाब सूबे के यज़मान इलाक़े में स्थानीय प्रशासन ने हिंदुओं के घर ढहा दिए थे.
वर्चुअल तरीक़े से हो सकता है मॉनसून सत्र
कोरोना वायरस महामारी के कारण संसद का मॉनसून सत्र वर्चुअल तरीक़े से कराया जा सकता है.
द इकॉनोमिक टाइम्स की ख़बर के अनुसार, लोकसभा को केंद्रीय हॉल में और राज्यसभा को निचले सदन के चैंबर में बैठाने की योजना थी लेकिन इसमें कई बाधाएं आ रही हैं.
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडु और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दोनों सदनों के सेक्रेटरी जनरल और दूसरे अफ़सरों के साथ मंगलवार को बैठक की. इसमें मॉनसून सत्र में सांसदों की उपस्थिति को लेकर क्या विकल्प हो सकते हैं इस पर चर्चाएं हुईं.
अधिकारियों का कहना है कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना है तो लोकसभा चैंबर और केंद्रीय हॉल में केवल 100 सदस्य आ सकते हैं.
हाईकोर्ट ने अर्णब को राहत देने से किया इनकार
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्णब गोस्वामी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है.
द हिंदू अख़बार की ख़बर के मुताबिक़, अर्णब को पायढोनी पुलिस ने समन जारी किया था जिसके बाद उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए जाना था.
अर्णब पर पिछले महीने अपने कार्यक्रम में एक ख़ास समुदाय को लेकर भड़काऊ टिप्पणी करने के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई थी.
एक एफ़आईआर नागपुर में दर्ज की गई थी वहीं एक एफ़आईआर मुंबई में रज़ा एजुकेशन वेलफ़ेयर सोसाइटी के सचिव इरफ़ान शेख़ ने 3 मई को कराई थी.
शिकायत के अनुसार, बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर जमा हुई प्रवासी मज़दूरों की भीड़ पर कार्यक्रम आधारित था जिसे गोस्वामी ने जामा मस्जिद के बाहर इकट्ठा भीड़ कहकर बताया था.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- ‘फ़्लू’ जो कोरोना वायरस से भी ज़्यादा जानलेवा था
- क्या लहसुन खाने से ख़त्म हो जाता है कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: क्या गर्भ में ही मां से बच्चे को हो सकता है?
- कोरोना काल में कैसे बनाए रखें अपनी रोमांटिक लाइफ़
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)