चिदंबरम की ज़मानत के ख़िलाफ़ सीबीआई की याचिका सुप्रीम कोर्ट में ख़ारिज: आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.
आईएनएक्स मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को ज़मानत दे रखी है. लेकिन इस केस को देख रही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दोबारा पहुंच कर शीर्ष अदालत से अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी.
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान जस्टिस आर बानुमति ने सीबीआई की इस अपील को ये कहते हुआ ख़ारिज कर दिया कि ज़मानत देने का फ़ैसला बिल्कुल सही था.
सुप्रीम कोर्ट ने 23 अक्तूबर को चिदंबरम को ज़मानत दी थी. इसी केस से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के एक मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को ज़मानत दे रखी है.
प्रवर्तन निदेशालय ने भी सुप्रीम कोर्ट में ज़मानत के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दायर की थी जिसे सर्वोच्च अदालत ने ख़ारिज कर दिया था.
गांधी प्रतिमा से तोड़फोड़ पर अमरीकी राजदूत ने माफ़ी माँगी

इमेज स्रोत, ANI
अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुक़सान पहुँचाये जाने पर भारत में अमरीकी राजदूत केन जस्टर ने माफ़ी माँगी है.
इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने ट्वीट किया है, "वॉशिंगटन शहर में गांधी प्रतिमा से हुई तोड़फोड़ की घटना को जानकर दुख हुआ, इसके लिए हमारी माफ़ी स्वीकार कीजिये.
हम जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या से और उसके बाद हुई हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं से स्तब्ध हैं. हम हर क़िस्म के पक्षपात और भेदभाव के ख़िलाफ़ खड़े हैं. हम इस स्थिति से जल्द उभरेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
वॉशिंगटन पुलिस के अनुसार शहर में काले लोगों के प्रदर्शन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुक़सान पहुँचाया था.
फ़िलहाल स्थानीय पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है.
जाने माने फ़िल्म मेकर, स्क्रीनप्ले राइटर और निर्देशक बासु चटर्जी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया

इमेज स्रोत, Twitter@ashokepandit
फ़िल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर बताया कि गुरुवार दोपहर दो बजे बासु चटर्जी का अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज क्रिमेटोरियम (शवदाह गृह) में किया जाएगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ वो उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
साल 1969 में आई फ़िल्म 'सारा आकाश' से बतौर निर्देशक अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले बासु चटर्जी ने 'पिया का घर' 1972), 'उस पार' (1974), 'रजनीगंधा' (1974), 'छोटी सी बात' (1975), 'चितचोर' (1976), 'स्वामी' (1977), 'खट्टा-मीठा' (1978), 'प्रियतमा' (1978), 'बातों बातों में' (1979) जैसी बेहतरीन फ़िल्मों का निर्देशन किया था.
सात बार फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड और एक बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार का सम्मान पाने वाले बासु दा ने कुछ बंगाली फ़िल्मों का निर्देशन भी किया था.
अस्सी के दशक में बासु चटर्जी ने छोटे पर्दे की तरफ़ रुख किया और दूरदर्शन के लिए 'रजनी', 'कक्का जी कहिन' और 'ब्योमकेश बख्शी' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों का निर्माण किया था.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के प्रधानमंत्री के बीच रणनीतिक भागीदारी पर चर्चा

इमेज स्रोत, Twitter@ScottMorrisonMP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन के बीच गुरुवार को दोनों देशों की रणनीतिक भागीदारी को लेकर बातचीत हुई.
पीएम मोदी ने कहा, "इस वैश्विक महामारी के दौरान हमारी समग्र रणनीतिक साझेदारी और अहम हो जाएगी. इस महामारी का जो आर्थिक और सामाजिक असर पड़ा है, उससे उबरने के लिए दुनिया को एक साझा नज़रिये की ज़रूरत है."
उन्होंने स्कॉट मॉरीसन को बताया कि भारत ने इस संकट को एक अवसर की तरह देखने का फ़ैसला किया है.
उन्होंने कहा, "भारत में तकरीबन सभी क्षेत्रों में एक समग्र सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही ज़मीन पर इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा."
उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी ने दुनिया में सभी तरह की व्यवस्थाओं को प्रभावित किया है.
प्रधानमंत्री ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की भारत यात्रा इस साल दो बार स्थगित की गई है. उन्होंने स्कॉट मॉरीसन को सपरिवार भारत आने का न्योता दिया है.

- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- ‘फ़्लू’ जो कोरोना वायरस से भी ज़्यादा जानलेवा था
- क्या लहसुन खाने से ख़त्म हो जाता है कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: क्या गर्भ में ही मां से बच्चे को हो सकता है?
- कोरोना काल में कैसे बनाए रखें अपनी रोमांटिक लाइफ़



(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












