कोरोना लॉकडाउन: ढील देने पर क्या चेतावनी दे रहे हैं ब्रितानी वैज्ञानिक

ब्रितानी सरकार के वैज्ञानिक सलाहकारों ने सरकार को चेताया है कि इंग्लैंड में लॉकडाउन हटाने के ख़तरे हो सकते हैं.

प्रोफ़ेसर जॉन एडमंड्स ने कहा है कि लॉकडाउन में छूट देना राजनीतिक फ़ैसला है. वहीं सर जेरेमी फर्रार ने कहा है एनएचएस का टेस्ट और ट्रेस सिस्टम पूरी तरह से चालू रहना चाहिए.

इंग्लैंड में सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं और छह लोगों तक को जुटने की अनुमति होगी. ब्रिटेन के अन्य इलाक़ों में भी लॉकडाउन से छूट लागू होगी.

वहीं सरकार का कहना है कि लॉकडाउन हटाने के लिए वैज्ञानिक सबूतों और डाटा को आधार बनाया गया है.

दरसअल ब्रिटेन में सरकार को सलाह देने के लिए द साइंटीफ़िक एडवायज़री ग्रुप ऑफ़ इमरजेंसीज़ समिति है.

इसे सेज भी कहा जाता है. इस समिति ने अपनी बैठकों की रिपोर्ट सार्वजनिक की है.

23 अप्रैल को समिति ने अनुमान लगाया था कि देश में मई के मध्य में रोज़ाना कोरोना संक्रमण के एक हज़ार मामले होंगे.

लेकिन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुमान बताते हैं कि इस समय सिर्फ़ इंग्लैंड में ही रोज़ाना आठ हज़ार नए मामले सामने आ रहे हैं.

और इन आंकड़ों में घर में या केयर होम में देखभाल करा रहे लोग शामिल नहीं हैं.

लंदन स्कूल ऑफ़ ट्रॉपिकल हाइजीन एंड मेडीसिन के प्रोफ़ेसर जॉन एडमंड्स कहते हैं कि इस समय मामले बड़ी तादाद में है और अधिकतर वैज्ञानिक लॉकडाउन हटाने से पहले संख्या को कम होते देखना चाहेंगे.

वहीं सेज के सदस्य डॉ. फर्रार ने ट्विटर पर लिखा है कि इंग्लैंड में कोविड इस रफ़्तार से फैल रहा है कि अभी लॉकडाउन नहीं हटाया जाना चाहिए.

इसके अलावा समिति के कई और वैज्ञानिकों ने चेताया है कि लॉकडाउन हटाने से हालात और ख़राब हो सकते हैं.

वैज्ञानिकों ने कहा है कि यदि लॉकडाउन हटाने के बाद कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ी तो इसे फिर से नियंत्रित करनेके लिए बहुत वक्त नहीं होगा.

वहीं सरकार का कहना है कि डाटा और सबूतों के आधार पर ही लॉकडाउन में ढील का फ़ैसला लिया गया है.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज के प्रोफसर डेविड स्पीगलहाल्टर ने लोगों के लिए व्यक्तिगत कोविड ख़तरा स्कोर जारी करने का सुझाव दिया है.

वो कहते हैं, 'मुझे लगता है कि हमें व्यक्तिगत कोविड रिस्क स्कोर की ज़रूरत पड़ेगी जिसके तहत लोगों पर कोरोना संक्रमण का कितना ख़तरा है इस आधार पर उन्हें समूहों में बांटा जा सके, ये सिर्फ़ सलाह के लिए होगा, फिर लोग स्वयं अपने निर्णय लेकर दूसरों की सुरक्षा करते हुए आगे बढ़ सकेंगे.'

वहीं महामारी विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर सियान ग्रिफ़िथ्स ने बीबीसी से कहा कि यदि वैज्ञानिक फ़ैसला ले रहे होते तो फिलहाल लॉकडाउन में ढील नहीं दी जाती. उन्होंने ये भी कहा लेकिन कुछ और फैक्टर भी हैं जिनका ध्यान रखा जाना ज़रूरी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)