कोरोना वायरस महामारी के बीच चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ाया

कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ा दिया है.

2020 में चीन अपने रक्षा बजट में 2019 के मुक़ाबले 6.6 फ़ीसदी अधिक निवेश करेगा. हालांकि बीते तीन दशकों में पहली बार रक्षा क्षेत्र में चीन का निवेश धीमी दर से बढ़ेगा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार शुक्रवार को जारी किए गए राष्ट्रीय बजट में रक्षा क्षेत्र में खर्च के लिए 12.68 खरब यूआन (178 अरब डॉलर) रखे गए हैं.

शुक्रवार को चीन की वार्षिक संसदीय बैठक हुई जिसमें देश के प्रधानमंत्री ली केचियांग ने कहा है कि महामारी की वजह से देश 'अनिश्चितता' के बीच फंसा है और अर्थव्यवस्था बुरे दौर का सामना कर रही है. उन्होंने अर्थव्यवस्था के लिए सरकारी मदद का वादा किया और कहा कि आने वाले कुछ वक्त के लिए आर्थिक विकास के टारगेट के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल होगा. ये पहली बार है जब चीन ने आर्थिक विकास के लिए कोई टारगेट नहीं दिया है.

एक साल पहले की तुलना में साल 2020 की पहली तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था में 6.8 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

ली केचियांग ने कहा कि देश की सेना में सुधार का काम जारी रहेगा. उन्होंने कहा, "हम राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना में सुधार का काम जारी रखेंगे. हम अपनी लॉजिस्टिक्स और इक्विपमेंट सपोर्ट क्षमता बढ़ाएंगे और साथ ही रक्षा से जुड़ी आधुनिक तकनीक भी अपनाएंगे."

कोरोना वायरस महामारी के बीच दक्षिण चीन सागर में और चीन-ताइवान विवाद को लेकर अमरीका और चीन की सेनाएं एक्टिव रही हैं. चीन ये भी मान कर चल रहा है कि हांग कांग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून लागू करने की चीन की कोशिश का विरोध हो सकता है.

कोरोना को लेकर बढ़ा है तनाव

कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर अमरीका लगतार चीन पर आरोप लगाता रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार चीन के रक्षा मंत्रालय ने अपने एक हालिया रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमरीका के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण हो रहे हैं जो सैन्य टकराव का रूप भी ले सकता है.

सिंगापुर के इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिफेन्स एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज़ में रिसर्च फेलो कॉलिन कोह ने रॉयटर्स को बताया कि चीन को लगता है कि उसे ख़तरा है और वो जल्द से जल्द अपनी सुरक्षा बढ़ाना चाहता है. वो कहते हैं कि अगर बजट में सेना के आधुनिकीकरण को लेकर कम खर्च दिखाया गया तो इससे दूसरे देशों को ग़लत संकेत जाएगा.

रक्षा क्षेत्र के बजट के तौर पर चीन हमेशा से एक मोटा आँकड़ा पेश करता रहा है. किसी ख़ास मद में कितना खर्च होगा है इसकी पूरी जानकारी बजट में नहीं होती. डिप्लोमैट्स और विदेशी एक्सपर्ट मानते हैं कि चीन असल आंकड़ों को कम कर दिखाता है.

2020 का चीन का रक्षा बजट बीते साल के अमरीका के रक्षा बजट का एक चौथाई है. बीते साल अमरीका का रक्षा बजट 686 अरब डॉलर का था. लंबे वक्त से चीन रक्षा क्षेत्र में निवेश में अमरीका की बराबरी करना चाहता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)