टिकटॉकर फ़ैसल सिद्दीक़ी पर एसिड अटैक को बढ़ावा देने का आरोप

इमेज स्रोत, TikTok Video Grab
- Author, कमलेश मठेनी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर डाले गए एक वीडियो में महिलाओं के ख़िलाफ़ एसिड अटैक को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है.
ये वीडियो टिकटॉक यूज़र फ़ैसल सिद्दीक़ी ने बनाया है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है.
मुंबई के रहने वाले फ़ैसल सिद्दीक़ी के टिकटॉक अकाउंट पर 1.34 करोड़ फ़ॉलोवर हैं और वे काफ़ी लोकप्रिय हैं. वो टीम नवाब से भी जुड़े हुए हैं जो टिकटॉक पर वीडियो डालने वालों का एक ग्रुप है.
वह नियमित तौर पर टिकटॉक पर वीडियो डालते रहते हैं.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें फ़ैसल सिद्दीक़ी एक लड़की से बोल रहे हैं, “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था. इसके बाद वो लड़की के ऊपर कुछ फेंकते हैं जिससे लड़की के चेहरे पर काले और लाल रंग की छाप बन जाती है.”
महिला आयोग की कार्रवाई

इमेज स्रोत, NCW
इस वीडियो पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी को एक पत्र लिखा है जिसमें आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
इस पत्र में लिखा है, “राष्ट्रीय महिला आयोग को एक ट्विटर पोस्ट का पता चला है. इसमें फ़ैसल सिद्दीक़ी का एक वीडियो जुड़ा हुआ है. ये वीडियो लड़कियों और महिलाओं के ख़िलाफ़ एसिड अटैक को बढ़ावा देता दिख रहा है.”
“एनसीडब्ल्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवा फ़ॉलोवर्स के सामने एसिड अटैक जैसे गंभीर अपराध को बढ़ावा देने वाले वीडियो की निंदा करती है. आयोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध को भड़काने के लिए साइबर स्पेस के इस्तेमाल को लेकर परेशान है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी एक्ट, 2000 के तहत तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाता है.”

इमेज स्रोत, Tiktok Video Grab
इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने टिकटॉक को भी एक पत्र लिखा है. इस पत्र में वीडियो को टिकटॉक से हटाने और यूज़र की आईडी ब्लॉक करने का अनुरोध किया गया है.
इस पूरे मामले पर हमने फ़ैसल सिद्दीक़ी से भी बात करने की कोशिश की. उन्हें इंस्टाग्राम और ई-मेल के ज़रिए इस संबंध में सवाल पूछे लेकिन ख़बर लिखे जाने तक उनकी तरफ़ से कोई जवाब नहीं आया था.
फ़ैसल सिद्दीक़ी ने अपने टिकटॉक अकाउंट से भी इस वीडियो को हटा दिया है. हालांकि, यूट्यूब और ट्विटर पर वीडियो का कुछ हिस्सा शेयर हो रहा है.
ट्विटर पर हुआ वायरल
बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से ये वीडियो देखने का अनुरोध किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
तजिंदर सिंह बग्गा ने इसके साथ ही एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें फ़ैसल सिद्दीक़ी के टिकटॉक वीडियो की क्लिप है.
इसके जवाब में रेखा शर्मा ने ट्वीट किया है, “मैं आज इसे देखती हूं और पुलिस व टिकटॉक के समक्ष रखती हूं.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. लोग एसिड अटैक को प्रचारित करने की आलोचना करने लगे.
पुलिस में शिकायत
इस बीच मुंबई के एक एडवोकेट आशुतोष जे दूबे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि उन्होंने फ़ैसल सिद्दीक़ी के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
उन्होंने लिखा है, “टिकटॉक पर आपत्तिजनक वीडियो डाला गया. ये वीडियो संदेश देता है कि अगर कोई लड़की तुम्हारे प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दे तो उस पर एसिड फेंक दो.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इस वीडियो को लेकर और भी सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे. एक यूज़र प्रवीन मानेक ने लिखा, “मतलब लड़की मानी नहीं तो एसिड फेंक दो. ये आमिर सिद्दीक़ी का भाई है. वह लड़कियों पर एसिड अटैक को बढ़ावा दे रहा है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
बैन करने की माँग

इमेज स्रोत, Getty Images
इस बीच कुछ लोग टिकटॉक बैन करने की भी माँग करने लगे और बैन टिकटॉक हैशटैग ट्रैंड करने लगा.
एक यूज़र हेमिर देसाई ने लिखा है, “टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का ये सबसे ज़रूरी समय है. कभी-कभी मुझे लगता है कि सरकार इतनी असहाय क्यों है. उन्हें कार्रवाई करने से कौन-सी बात रोकती है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
प्रशांत मोहपात्रा ने ट्वीट किया है, “ये लोग क्यों हमेशा हिंसा को बढ़ावा देते हैं. #BanTiktok यही एकमात्र समाधान है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
फ़ैसल सिद्दीक़ी से पहले उनके भाई आमिर सिद्दीक़ी भी चर्चा में रह चुके हैं. यूट्यूब बनाम टिकटॉक यूज़र की लड़ाई में वो कुछ समय पहले ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे.
यूट्यूब यूज़र का मज़ाक़ बनाने वाले उनके एक वीडियो के जवाब में #carryminati नाम के एक यूट्यबूर ने एक वीडिया बनाया था. इस वीडियो में उन्होंने आमिर सिद्दीक़ी की बातों का मज़ाक़ बनाया था. ये पूरा झगड़ा भी ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












