कोरोना वायरस: पाबंदियों में कभी खुशी-कभी ग़म

कोरोना वायरस की वजह से जो देश बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, उनमें स्पेन भी एक है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात स्पेन की विशेष दल की यह सदस्य लोगों को बस स्टैंड पर मास्क बांट रही हैं.

भारत के पंजाब राज्य की पुलिस लॉकडाउन के दौरान वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर घर पर रहने वाली महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन्स बांट रही है. भारत में पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी जो अब बढ़ाकर 3 मई तक कर देगी.

इटली कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह से आया हुआ है. यहां पर अब तक बीस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन ईस्टर के मौके पर यह लड़की अपने पड़ोसियों को खुशी का पैगाम देने से नहीं मानी. चूंकि ये लोग अपनी बॉलकोनी में हैं इसलिए मास्क का उपयोग नहीं कर रही हैं.

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में ईसाई समुदाय के लोगों ने लॉकडाउन की वजह से अपने छतों पर ही कैंडल जलाकर ईस्टर मनाया.

स्पेन में हालांकि लॉकडाउन है लेकिन कुछ कंपनियों ने अब दो हफ्तों के बाद कुछ छूट लेनी शुरू की है और अब देश में धीरे-धीरे चीजें पटरी पर आने की कोशिश कर रही हैं.

विरान पड़े मास्को के रेड स्क्वायर पर एक जोड़ा मास्क में भी अपनी तस्वीर लेने से ख़ुद को नहीं रोक सका.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)