भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले दोनों लोगों के बच्चे भी संक्रमित

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाली 68 वर्षीय महिला के बेटे के भी इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले इस 46 वर्षीय व्यक्ति की स्थिति में सुधार होने के बाद इसे राम मनोहर लोहिया के आईसीयू से सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ़्ट किया गया है.

इस व्यक्ति ने 5 से 22 फरवरी के बीच इटली और स्विट्जरलैंड की यात्रा की थी.

बेंगलुरु में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार इमरान क़ुरैशी ने बताया कि कलबुर्गी में जिस 76 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोनाय वायरस संक्रमण की वजह से मौत हुई थी, उनकी बेटी भी इससे संक्रमित हैं.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 107 हो गए हैं.

महाराष्ट्र का हाल

उधर, महाराष्ट्र में रविवार सुबह तक कोरोनावायरस से 32 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए साल 1897 के इपिडेमिक डिजीज़ क़ानून को अमल में ला दिया है.

ये क़ानून सरकार को बीमारी का प्रसार रोकने के लिए लोगों को अलग-थलग करने और इलाकों में आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने जैसी शक्तियां प्रदान करता है. महाराष्ट्र ने शैक्षणिक संस्थाओं, थिएटर, मॉल, पार्क, स्विमिंग पूल और जिम आदि को भी बंद कर दिया है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से निपटने के लिए की जा रही स्थितियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर चुके हैं.

आंध्र प्रदेश में निकाय चुनाव स्थगित

आंध्र प्रदेश चुनाव आयोग ने रविवार को ग्रामीण और स्थानीय निकायों के चुनाव स्थगित कर दिए हैं.

आंध्र प्रदेश के चुनाव आयुक्त एन रमेश कुमार ने कहा है, "कोरोनावायरस के प्रसार की वजह से पैदा हुई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राज्य चुनाव आयोग मानता है कि चुनाव कार्यक्रम को आगे बढ़ाना सामाजिक स्वास्थ्य के लिए ख़तरा पैदा करता है."

चुनाव आयोग ने संविधान के आर्टिकल 243k और 243ZA के तहत मिली व्यापक शक्तियों के तहत चुनाव प्रक्रिया पर छह हफ़्तों या जब तक कोरोनावायरस का असर जारी रहता है तब तक प्रतिबंध लगाया गया है.

गायब होने वाली महिला के पिता पर एफआईआर

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, कोरोनावायरस से संदिग्ध महिला के एयरपोर्ट से गायब होने के बाद उनके पिता, जो कि एक रेल अधिकारी हैं, के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है.

बीते कुछ दिनों से इस महिला की तलाश जारी थी जो कि अब तक आगरा स्थित अपने माँ-बाप के घर में छिपी हुई थीं.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है. इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को भारत में राष्ट्रीय आपदा के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क देशों की वीडियो-कॉफ्रेंस में हिस्सा लेंगे, जहां कोरोना वायरस से निपटने के क़दमों पर चर्चा होगी. अब तक दुनिया भर में इस वायरस ने पांच हज़ार से अधिक लोगों की जान ले ली है.

भारत में कोरोना वायरस को लेकर बड़ी बातों पर एक नज़र.

107 लोगों में कोरोना की पुष्टि

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ देश में कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 107 हो गई है.

कोविड-19 से अब तक भारत में दो लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक मौत दिल्ली में हुई और एक कर्नाटक में.

दिल्ली में मरने वाली औरत की उम्र 69 वर्ष थी. इनके बेटे पाँच फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक विदेश में थे और 23 फ़रवरी को स्विट्ज़रलैंड और इटली से होते हुए भारत आए हैं.

वहीं कर्नाटक में जिस व्यक्ति की इस वायरस के चलते मौत हुई, उनकी उम्र 76 साल थी. ये व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब से भारत लौटे थे.

प्रधानमंत्री सार्क बैठक में लेंगे हिस्सा

सार्क देश कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने की रणनीति पर रविवार को बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. ये बैठक शाम पाँच बजे होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सार्क देशों से कोरोना पर साथ मिलकर रणनीति तैयार करने की अपील की थी. इस सुझाव पर सार्क के सभी सदस्य देशों ने हामी भरी.

नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, "सेहतमंद दुनिया के लिए वक़्त पर लिया गया क़दम. रविवार शाम पांच बजे, सार्क देशों के नेता कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस की चुनौतियों से निपटने के रोडमैप पर चर्चा करेंगे. मुझे भरोसा है कि हमारे साथ आने से प्रभावी हल निकलेगा और हमारे नागरिकों को फ़ायदा होगा."

वायरस से पॉजिटिव पाई गई महिला पर एफ़आईआर

एक महिला कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन कोरेंटाइन से बचकर ये महिला फ्लाइट लेकर बेंगलुरु से दिल्ली आ गईं और फिर ट्रेन से आगरा चली गई थी.

इस महिला पर आगरा के ज़िलाधिकारी ने अब एफआईआर दर्ज करवा दी है. इन पर स्वास्थ्य अधिकारियों के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.

गूगल में काम करने वाले इस महिला के पति भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. दोनों अपने हनीमून के लिए यूरोप गए थे.

हालांकि महिला के पति ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इस बात से इनकार किया कि उनकी पत्नी को टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी थी.

हालांकि आगरा के ज़िलाधिकारी ने अख़बार से कहा, "जब महिला बेंगलुरु से आईं और हमें पता चला कि उनके पति पॉजिटिव हैं, तब हमने उनसे कहा कि वो घर में जाकर दूसरों से अलग-थलग होकर रहें. जब हमारी टीम शुक्रवार को वहां पहुंची, तो हमें बताया गया कि वो दिल्ली से होते हुए बेंगलुरु चली गई हैं. उनके पिता ने हमें बताया कि वो ट्रेन से वापस गईं. जब हमने ट्रेन की जानकारी मांगी, तो उनके पिता ने कहा कि वो जनरल डिब्बे में गई हैं. हालांकि हमने उनका फ़ोन सर्विलांस पर लगा दिया और उनकी लोकेशन आगरा में ही मिली. फिर मैंने एक पुलिस टीम को भेजा और वो अपने घर में छिपी हुई मिलीं."

भारत ने इटली से 211 छात्रों को निकाला

इटली में फंसे 211 छात्रों को भारत ले आया गया है. ये छात्र रविवार सुबह मिलान से एयर इंडिया की फ्लाइट में उड़े.

इटली कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. यहां कम से कम एक हज़ार 411 लोगों की मौत हो चुकी है.

ईरान से निकाले भारतीय जैसलमेर लाए गए

जिन 236 भारतीयों को ईरान से निकालकर भारत लाया गया है, उन्हें रविवार को जैसलमेर में इंडियन आर्मी के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.

वहां उन्हें 14 दिनों के लिए अलग-थलग करके रखा जाएगा.

दुबई-कोच्चि फ्लाइट से 289 यात्रियों को उतारा

कोच्चि से दुबई जाने वाली फ्लाइट से उस वक़्त 298 लोगों को उतारने के लिए कह दिया गया जब एक यात्री ख़तरनाक कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया. एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने दी है.

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये यात्री ब्रितानी नागरिक हैं, जो 19 पर्यटकों के एक समूह के साथ केरल के हिल स्टेशन मुन्नार में रुके थे और निगरानी में थे.

वो मुन्नार में प्रशासन को जानकारी दिए बिना समूह के साथ कोच्चि हवाई अड्डे पहुंच गए.

जब उनके टेस्ट के नतीजे आए तो प्रशासन को पता चला कि वो कोच्चि एयरपोर्ट पर हैं और फ्लाइट में सफर करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)