You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना को लेकर भारत ने किन देशों की यात्रा पर लगाई रोक
17 मार्च 2020 - तीन देशों से आने वालों पर लगाई रोक
भारत सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान, फिलीपीन्स और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर भी रोक लगाई.
सरकार ने कहा कि ये रोक तुरंत प्रभाव से लागू होगी और 31 मार्च तक रहेगी.
16 मार्च 2020 कई देशों से यात्रा पर पाबंदी
कोरोना वायरस को और फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन में शामिल देशों, तुर्की और यूके से आने वाले सभी यात्रियों पर पाबंदी लगा दी.
साथ ही संयुक्त अरब अमीरात, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों ले लिए अलग किए जाने (क्वारंटीन) करने को बाध्यकारी बनाने पर भी फ़ैसला लिया गया है.
सोमवार को मंत्रीसमूह की एक बैठक के बाद सरकार ने कहा कि इन देशों से भारत आने वालों पर 18 मार्च की मध्यरात्री से रोक लागू हो जाएगी और मार्च की 31 तारीख तक रोक लागू रहेगी, जिसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
सरकार ने जारी नोटिस में कहा कि कोई भी विमानन कंपनी इन देशों से भारत के लिए यात्री अपने विमान में न लें.
14 मार्च 2020 - बांग्लादेश, नेपाल से जुड़ी सीमाएं की बंद
भारत सरकार ने बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यांमार से सटे भारतीय राज्यों की सीमाओं पर सड़क मार्ग से होने वाली सभी तरह की आवाजाही को 15 मार्च की मध्यरात्रि से निलंबित कर दिया गया.
एक नोटिस जारी कर ये रोक असम, बिहार, मेघालय, मिज़ोरम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल कसे सटी इन देशों की सीमाओं पर बने चेकपोस्ट पर लागू कर दी गई. सरकार ने कहा ये रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी.
साथ ही सीमा पर बने हाटों में विदेशियों के आने पर भी अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी गई.
12 मार्च 2020 - पंद्रह अप्रैल तक रद्द किए गए सभी वीज़ा
भारत सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए 12 मार्च को कई तरह के यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा की.
भारतीय नागरिकों से भी ग़ैर-ज़रूरी यात्राएं न करने के लिए कहा गया है. पंद्रह अप्रैल तक वीज़ा भी रद्द कर दिए गए हैं. इसमें राजनयिक, आधिकारिक, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोज़गार और प्रोजेक्ट वीज़ा को छूट दी गई है. वीज़ा पर ये रोक 13 मार्च मध्यरात्रि 12 बजे से लागू हो गई.
ओसीआई खाताधारकों को दी गई वीज़ा मुक्त यात्रा की सुविधा भी पंद्रह अप्रैल तक निलंबित रहेगी. हालांकि जो विदेशी भारत में मौजूद हैं उनके वीज़ा वैध रहेंगे.
- भारत सरकार ने कहा कि ज़रूरी कारणों से भारत आने वाले सभी विदेशी नागरिक नज़दीकी भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं.
- वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों चीन, इटली, ईरान, उत्तर कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से होकर भारत आने वाले लोगों को न्यूनतम चौदह दिन तक अलग-थलग रहना होगा (इनमें भारतीय नागरिक भी शामिल थे). ये भी 13 मार्च मध्यरात्रि बारह बजे से लागू हुई.
- भारत आ रहे सभी लोगों को भारत के भीतर ग़ैर-ज़रूरी यात्रा न करने की सलाह दी गई और कहा गया कि उन्हें भी चौदह दिन तक अलग-थलग करके क्वारंटीन में रखा जा सकता है.
- विदेश जा रहे सभी भारतीय नागरिकों को सख़्ती से सलाह दी गई कि वो बेहद ज़रूरी न होने पर यात्रा न करें. वापस लौटने पर उन्हें भी कम से कम चौदह दिनों तक अलग-थलग करके रखा जा सकता है.
- ज़मीनी सीमा से सिर्फ़ उन्हीं क्रासिंग से ही भारत में प्रवेश की इजाज़त होगी जहां स्क्रीनिंग की सुविधाएं हैं.
- इटली में रह रहे छात्रों या ज़रूरतमंद भारतीयों में कोरोना वायरस का टेस्ट करने की व्यवस्था की जा रही है और सैंपल भारत लाए जाएंगे. जो लोग संक्रमित नहीं होंगे उन्हें भारत आने दिया जाएगा लेकिन चौदह दिन तक अलग-थलग करके रखा जाएगा.
- विदेशों में रह रहे सभी भारतीय को ग़ैर-ज़रूरी यात्राएं न करने की सलाह दी गई है.
10 मार्च 2020 - कई देशों की यात्रा न करने की दी थी सलाह
दुनिया भर में सौ से अधिक देशों में कोरोना वायरस फैलने के कारण भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी कि वो ग़ैर-ज़रूरी न होने पर विदेश यात्रा पर न जाएं.
साथ ही सरकार ने कहा कि नागरिक चीन, इटली, ईरान, कोरिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने से बचें.
- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा भारत?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)