कोरोना वायरसः यूरोपीय देशों से अमरीका की यात्रा पर रोक

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक महीने के लिए सभी यूरोपीय देशों से अमरीका की यात्रा पर रोक लगा दी है. कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए इस प्रतिबंध में ब्रिटेन शामिल नहीं है.

इससे पहले एक ट्वीट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था, "मैं कोरोना वायरस की चुनौती से लड़ने के लिए संघीय सरकार की सभी शक्तियां इस्तेमाल करने के लिए तैयार हूं."

यात्रा प्रतिबंध का ऐलान करने से पहले ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि मीडिया को इसे एकता और शक्ति के समय के रूप में देखना चाहिए.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

उन्होंने कहा, "हमारा समान दुश्मन है, वास्तव में ये पूरी दुनिया का दुश्मन है. कोरोना वायरस. हमें इसे जल्द से जल्द और सुरक्षित तरीक़े से हराना होगा. मेरे लिए अमरीकी लोगों की सुरक्षा और जीवन से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है."

अमरीका में अब तक कोरोना वायरस के 1135 मामले सामने आए हैं और इसकी वजह से 38 मौतें हो चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि नए नियम शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगे.

अभिनेत टॉम हैंक्स और पत्नी को कोरोना

रीटा विल्सन

इमेज स्रोत, RitaWilson

इमेज कैप्शन, टॉम हेंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर थे

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा में कोरोना संक्रमण पाया गया है. हैंक्स ने ये जानकारी ट्वीट करके दी है.

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे हैंक्स ने एक ट्वीट के ज़रिए बताया, "मैं और रीटा ऑस्ट्रेलिया में हैं. हमें थकान महसूस हुई. सर्दी ज़ुकाम भी था और शरीर में दर्द था. रीटा को हल्का बुख़ार भी था. हमने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया और हम पॉज़ीटिव पाए गए."

रीटा विल्सन और टॉम हेंक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने कहा, "अब आगे क्या? चिकित्सा अधिकारियों ने कुछ प्रोटोकॉल तय किए हैं जिनका पालन किया जाना है. हमारा अब फिर टेस्ट होगा और हमें तब तक निगरानी में रखा जाएगा जब तक ज़रूरत होगी. हम इस बारे में जानकारी देते रहेंगे."

वहीं अमरीका की नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने भी एक खिलाड़ी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद मैच रद्द करने की घोषणा की है. एक बयान में एनबीए ने कहा है, "ऊटा जेज़ टीम के एक खिलाड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. आज रात जेज़ ौर ओकलाहोमा सिटी थंडर के बीच होने वाले मैच से पहले टेस्ट नतीजे का पता चला. मैच को रद्द कर दिया गया. प्रभावित खिलाड़ी मैदान में नहीं उतरा था."

इसके अलावा एनबीए ने आज रात होने वाले मैचों के बाद आगे के मैचों को अगले आदेश तक रद्द करने का ऐलान किया है.

कोरोना वायरस के कारण रद्द हो रहे हैं कार्यक्रम

कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, Reuters

कोरोना वायरस के लगातार पैर पसारने की ख़बरों के बीच अब कई देश इसे लेकर कड़े ऐहतियात बरत रहे हैं.

वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इटली देश में खाने और दवाओं के अलावा सभी दुकानों को बंद करने वाला है.

प्रधानमंत्री जुसेपे कॉन्टे ने कहा है कि 25 मार्ट तक देश में सभी रेस्त्रां, नाई की दुकानें, शराबख़ाने और ग़ैर-ज़रूरी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि लोग चाहें तो सामान की होम डिलीवरी करवा सकते हैं.

देश में सभी स्कूल, कॉलेज, जिम, संग्रहालय, नाइटक्लब पहले ही बंद किए जा चुके हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मामले चीन, इटली, ईरान और कोरिया में पाए गए हैं.

बुधवार देर शाम संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है और कहा है कि इसके फैलने की गति को देखते हुए इसे महामारी कहा जा सकता है.

संगठन के अनुसार दुनिया के कुल 114 देशों में ये वायरस पैर पसार चुका है. अब तक इस वायरस के संक्रमण के कुल 118,381 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इस कारण 4,292 मौतें हुई हैं.

इटली में वीरान हुई सड़कें

इमेज स्रोत, EPA

डेनमार्क में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र सरकार ने सभी स्कूलों ओर विश्वविद्यालयों को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया है.

साथ ही केवल बेहद ज़रूरी काम पर लगे कर्मचारियों को दफ़्तर आने के लिए कहा गया है जबकि अन्य कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है.

डेनमार्क में कोरोना वायरस के अब तक 262 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

युगांडा ने कहा है कि वो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आ रहे सभी यात्रियों पर दवा का छिड़काव करेगा.

हालांकि युगांडा में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, Reuters

भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने कोरोना वायरस के कारण रोम, मिलान और सियोल जाने वाली अपनी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रोक दिया है.

कंपनी ने कहा है कि रोम की उड़ानें 15 मार्च से 25 मार्च तक और मिलान और सियोल जाने वाली उड़ानें 14 मार्च से 28 मार्च तक निलंबित रहेंगीं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

भारत में आंकड़ा 60 तक पहुंचा, रद्द हुई बैठकें

भारत में इसके संक्रमित लोगों की संख्या 60 तक पहुंच चुकी है. बुधवार को इसके संक्रमण के 10 ताज़ा मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 8 मामले केरल से हैं जबकि एक दिल्ली और एक राजस्थान से है.

मंत्रिमंडल समूह की एक अहम बैठक के बाद भारत ने बुधवार को 15 अप्रैल तक राजनयिक, सरकारी, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, एम्प्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीज़ा को छोड़कर सभी अन्य प्रकार के वीज़ा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित करने का फ़ैसला किया है.

साथ ही ओसीआई कार्डधारकों (प्रवासी भारतीय नागरिकों) को दी जाने वाली वीज़ा मुक्त यात्रा की सुविधा पर भी 15 अप्रैल 2020 तक के लिए रोक लगा दी गई है. ये रोक 13 मार्च की मध्यरात्रि से ही लागू हो जाएगी.

समाचार एजंसी एएनआई के अनुसार फाइनेंस कमीशन ने 13 मार्च को होने वाली सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक रद्द कर दी है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

आईआईएम लखनऊ ने मार्च 21 को होने वाला दीक्षान्त समारोह की तारीख़ आगे बढ़ा दी है.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल ने वायरस के कारण अस्पताल में होने वाले हर तरह के कार्यक्रम निलंबित कर दिए हैं.

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनज़र सभी तरह के सेमिनार, बैठकें, कॉन्फ्रेंस रद्द किए जा रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल दस मामलों की पुष्टि हुई हैं जिनमें से आठ पुणे में और दो मुंबई में हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नागपुर में एक व्यक्ति की जाँच का नतीजा पॉज़िटिव आया है जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले में पुलिस ने सभी राजनीतिक पार्टियों से कहा है कि गुरुवार को होने वाली शिव जयंति के मौक़े पर वो किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन न करें.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

अमरीका में रद्द हुए कार्यक्रम

वहीं अमरीका ने कोरोना वायरस के चलते रूस के पीट्सबर्ग में इसी महीने की 24-25 को होने वाली जी7 देशों के मंत्रियों की बैठक का तरीक़ा बदलने की घाषणा की. ये बैठक अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी.

लॉस एंजेलिस में इसी साल जून में होने वाली ई3 एक्स्पो (इंटरटेनमेंट इलेक्ट्रोनिक प्रदर्शनी ) को भी रद्द कर दिया गया है. वीडियो गेमिंग इंडस्ट्री के लिए अहम माने जाने वाले इस सालाना एक्स्पो में दुनिया भर की गेम बनाने वाली कंपनियां और वीडियो गेम खेलने वाले जुटते हैं.

आयोजकों का कहना है कि वैश्विक स्थिति को देखते हुए हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि इस साल का एक्स्पो रद्द कर दिया जाना चाहिए.

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)