मध्य प्रदेश का सियासी संकट: क्या कुछ चल रहा है

इमेज स्रोत, Getty Images
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार संकट में आ गई है. वजह है पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफ़ा.
हालांकि कांग्रेस ने उनके इस्तीफ़ा देने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की. कांग्रेस के 19 विधायकों ने भी अपना इस्तीफ़ा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है. ये विधायक इस समय बेंगलुरू में हैं.
हालांकि कांग्रेस का दावा है कि उनकी सरकार पर कोई संकट नहीं है.
एक नज़र सियासी घटनाक्रमों पर
- राहुल गांधी ने 13 दिसंबर 2018 को किए एक ट्वीट को री-ट्वीट किया है जिसमें उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ खड़े दिख रहे हैं. ट्वीट में लियो टॉस्लटॉय का लिखा एक वाक्य है, "दो सबसे बड़े योद्धा हैं धैर्य और वक्त."
- मौक़ा आने पर लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज़रूर सबक सिखाएँगे: अशोक गहलोत, राजस्थान के मुख्यमंत्री
- राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट - काश ये मामला पार्टी के भीतर ही मिलजुल कर सुलझा लिया गया होता.
- कांग्रेस नेता गौरव गोगोई - देश आर्थिक और सामाजिक संकट से गुज़र रहा है. हमें आज अपने मूल्यों का साथ देना होगा. ये वक्त है जब हमें खुद से आगे देश को रखना होगा.
- मध्य प्रदेश के राजनीतिक हालात पर शिवसेना नेता संजय राउत- मध्य प्रदेश में जो सियासी आपातकाल है उसके लिए मैं भाजपा को ज़िम्मेदार नहीं मानता. कांग्रेस टूट गई है. कांग्रेस पार्टी में बग़ावत है, असंतोष है. ये कांग्रेस की मिस हैंडलिंग है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को महत्व दिया जाना चाहिए था.
- मध्य प्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है.
- कर्नाटक में कांग्रेस के नेता डी शिवकुमार ने कहा है कि कांग्रेस को कोई ख़त्म नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि नेता आते-जाते रहते हैं.
- मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर रवाना हो रहे हैं.
- दूसरी ओर मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में रखा गया है. वे मंगलवार की रात दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
- कर्नाटक में मौजूद बाग़ी विधायकों को कांग्रेस कर रही मनाने की कोशिशें.
- मध्य प्रदेश से कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा है कि कर्नाटक गए कांग्रेस विधायक जल्द ही पार्टी में लौट आएँगे. उन्होंने भरोसा जताया है कि राज्य सरकार बच जाएगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री आवास जाकर कमलनाथ से मुलाक़ात की है.
- राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में सरकार गिराने की कोशिश का आरोप प्रधानमंत्री कार्यालय पर लगाया है.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बच जाएगी.
- मध्य प्रदेश के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा है कि सभी निर्दलीय विधायक कांग्रेस के साथ हैं. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक गए सभी विधायक वापस पार्टी में आ जाएँगे.
- दिग्विजय सिंह ने कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया को किनारे नहीं किया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








