You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
YES BANK के संस्थापक राणा कपूर के घर पर छापेमारीः आज की पांच बड़ी ख़बरें
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही ईडी ने राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी भी की.
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि राणा कपूर के पश्चिम मुंबई स्थित आवास समुद्र महल पर शुक्रवार शाम को तलाशी शुरू की गई.
यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई है और इसका मक़सद सबूत जुटाना है.
इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यस बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है और सरकार उनका नुक़सान नहीं होने देगी.
यस बैंक के संकट में होने की ख़बर आने के बाद शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि यस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है. रिज़र्व बैंक ने मुझे भरोसा दिलाया है कि यस बैंक के किसी भी ग्राहक को कोई नुक़सान नहीं होगा.''
8 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी से नाराज़
जलवायु परिवर्तन को लेकर काम करने वालीं आठ साल की पर्यावरण कार्यकर्ता लिकीप्रिया कंगुजाम ने नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है.
कंगुजाम को सरकार ने एक ऐसी शख्सियत के रूप में दिखाया जो प्रेरणा देती हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी वो ऐसी महिलाओं और लड़कियों की कहानियां साझा करें जो दुनिया को प्रेरणा देने का काम कर रही हैं.
इसी सिलसिले में सरकारी ट्विटर हैंडल @MyGovIndia की तरफ से लिकीप्रिया कंगुजाम के बारे में कुछ जानकारी साझा की गई थी और उन्हें एक प्रेरणा देने वाली शख्सियत बताया था.
लेकिन कंगुजाम ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "डियर नरेंद्र मोदी जी, अगर आप मेरी आवाज़ नहीं सुन सकते तो कृपया मुझे इस तरह का सम्मान भी मत दीजिए. आपकी #SheInspiresUs पहल के अंतर्गत मुझे देश की उन महिलाओं में से एक चुना गया जो प्रेरणा दे सकती हैं इसके लिए शुक्रिया. लेकिन काफी सोचने के बाद मैंने फ़ैसला किया कि मैं इस सम्मान को ग्रहण नहीं करूंगी."
हालांकि @MyGovIndia ट्विटर हैंडल पर अब लिकीप्रिया कंगुजाम से जुड़ा ट्वीट दिखाई नहीं दे रहा है.
लिकीप्रिया कंगुजाम को पिछले साल वर्ल्ड चिल्ड्रन पीस सम्मान से नवाज़ा जा चुका है.
दिल्ली हिंसाः मलयाली चैनलों के प्रसारण पर रोक
मलयाली भाषा के दो समाचार चैनलों के प्रसारण पर 48 घंटे की रोक लगाई गई है. यह रोक दिल्ली हिंसा से जुड़ी कवरेज की वजह से लगाई गई है.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के तहत मलयालम चैनल एशियानेट न्यूज़ और मीडिया वन का प्रसारण 6 मार्च की शाम 7.30 बजे से बंद किया गया जो 8 मार्च को शाम 7.30 बजे तक बंद रहेगा.
मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली हिंसा को लेकर इन दोनों चैनलों की कवरेज एकतरफा थी.
इस प्रतिबंध पर केरल के वित्त मंत्री थॉमस आईसेक ने ट्वीट कर लिखा है, "एशियानेट न्यूज़ और मीडिया वन न्यूज़ चैनलों को दिल्ली हिंसा की निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने और इस हिंसा में हिंदुत्व की सांप्रदायिक ब्रिगेड की भूमिका उजागर करने की वजह से उनके प्रसारण पर 48 घंटे की रोक लगा दी गई है. प्रेस को दबाने की इस बेशर्म कोशिश का विरोध करें."
उद्धव ठाकरे आज जाएंगे अयोध्या
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वो रामलला के दर्शन करेंगे.
उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जा रहे हैं. उनका यह अयोध्या का तीसरा दौरा होगा.
इससे पहले उद्धव ठाकरे लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले भी अयोध्या जा चुके हैं.
माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के संबंध में अपनी तरफ से कोई घोषणा कर सकते हैं.
कोरोना वायरसः इटली में मृतकों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंचा
इटली में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वायरस की वजह से इटली में अभी तक 197 लोगों की मौत हो चुकी है.
अधिकारियों ने बताया है कि बीते 24 घंटों में इटली में 49 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है जबकि 4600 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि विश्वभर में करीब एक लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं.
दुनियाभर मे मृतकों का आंकड़ा तीन हज़ार के पार पहुंच चुका है जिसमें सबसे अधिक मौतें चीन में हुई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)