कोरोना वायरस: दिल्ली में सामने आया एक और मामला

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली के उत्तम नगर इलाक़े में रहने वाले शख़्स में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.
इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस के मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इनमें से अधिकांश मामले केरल, तेलंगाना, यूपी और दिल्ली एनसीआर में दर्ज किये गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) संजीव कुमार ने बताया है कि दिल्ली में जिस शख़्स में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजीटिव मिला है, वह हाल ही में थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा करके लौटे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इससे पहले दिल्ली में कोरोना वायरस का जो पहला मामला सामने आया था उसमें संक्रमित शख़्स इटली से वापस लौटे थे. उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसके अलावा भी भारत में कोरोना वायरस को लेकर अलग-अलग ख़बरें सामने आई हैं. वायरस से बचाव के लिए कई तरह के क़दम उठाए जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, EPA
संसद में आवाजाही सीमित
संसद में दर्शकों की आवाजाही को सीमित करने का फ़ैसला किया गया है. इसे 11 मार्च से लागू किया जाएगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए मध्य प्रदेश में होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार (आईफ़ा) को स्थगित कर दिया गया है. पहले इस मार्च के अंत तक आईफ़ा अवॉर्ड होने वाले थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
वहीं, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने अपना 'होली मिलन' कार्यक्रम रद्द कर दिया है. इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) ने अगले हफ़्ते होने वाले 'रेज़िंग डे' कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया है.
पंजाब से ख़बर है कि अमृतसर के एक होटल में इटली के 13 नागरिकों को आइसोलेशन में रखा गया है.,
एसडीएम विकास हीरा ने कहा है, ''13 लोगों में से किसी में भी कोरोनावायरस के लक्षण नहीं मिले हैं. सभी स्वस्थ हैं. सावधानी बरतते हुए उन्हें अलग रखा गया है.''
इसके अलावा सैन्य अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड और अगल से ओपीडी बनाई गई हैं ताकि कोई मामला सामने आने पर तुरंत क़दम उठाया जा सके.
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है, ''प्रशासन और अस्पताल अर्ल्ट पर हैं. हम हालात सुधरने तक सभी ग़ैर-ज़रूरी सभाओं को स्थगित कर देंगे.

इमेज स्रोत, EPA
दुनियाभर में स्थिति
चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस का ख़तरा दूसरे देशों में भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
शुक्रवार सुबह तक 79 देशों के 95,300 से अधिक लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं, इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,280 के पार चली गई है.
चीन के बाद दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान में कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा मामले दर्ज किये गए हैं.
जैसे-जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, लोगों में डर और चिंता भी बढ़ रही है. यही वजह है कि भारत में मास्क और सेनेटाइज़र की अचानक कमी हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में मेडिकल स्टोर पर ये दोनों चीज़ें बेहद मुश्किल से मिल रही हैं और उनकी क़ीमतें भी बढ़ चुकी हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
कोरोना वायरस के ख़तरे को कैसे कम करें
कोरोना वायरस या कोविड-19 के ख़तरे को कम करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस द्वारा जारी सलाह के मुताबिक़ अपने हाथ अच्छी तरह धोएं. खांसते या छींकते वक़्त अपना मुंह ढक लें और हाथ साफ़ न हों तो आंखों, नाक और मुंह को छूने बचें.

क्या हैं लक्षण
कोरोना वायरस (कोवाइड-19) में पहले बुख़ार होता है, इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है.
हालांकि, इन लक्षणों का मतलब ये नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है.
कुछ और वायरस में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं जैसे ज़ुकाम और फ्लू में.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













