कमलनाथ सरकार को झटका, विधायक का इस्तीफ़ा : पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों की राजनीतिक उठा-पटक, आरोप-प्रत्यारोप के बीच कमलनाथ सरकार को गुरुवार देर शाम एक बड़ा झटका लगा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डांग ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया.
हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना तो ज़रूर मिली है कि डांग ने इस्तीफ़ा दिया है लेकिन उन्हें डांग का इस्तीफ़ा अभी तक मिला नहीं है. उन्होंने कहा कि ना ही उन्हें कोई इस्तीफ़ा मिला है और ना ही उनकी डांग से व्यक्तिगत तौर पर कोई बात हुई है.
कमलनाथ ने कहा कि जब तक वो डांग से व्यक्तिगत तौर पर मिल नहीं लेते वो इस संदर्भ में कुछ भी नहीं कहना चाहेंगे.
हालांकि न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ख़बर के मुताबिक़, मध्य प्रदेश विधान सभा के स्पीकर एनपी प्रजापति का कहना है कि उन्होंने भी सिर्फ़ यह बात सुनी है. डांग ने निजी तौर पर उन्हें कोई इस्तीफ़ा प्रेषित नहीं किया है.उन्होंने कहा कि इस मामले में वो पूरे नियम और तय प्रक्रिया के तहत ही आगे बढ़ेंगे.

इमेज स्रोत, ANI
संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव जेवियर पेरेज़ डी क्यूएलर का निधन
संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव जेवियर पेरेज़ डी क्यूएलर का गुरुवार को उनके पैतृक देश पेरू में निधन हो गया. वे 1981 से लेकर 1991 तक संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव रहे.
उनके पुत्र फ्रांसिस्को पेरेज़ डी क्यूएलर ने उनके निधन की पुष्टि की है. पेरेज़ डी क्यूएलर ईरान-इराक युद्ध और अल सल्वाडोर में चल रहे गृह युद्ध के दौरान संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख थे.
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटरेश ने पेरेज डी क्यूएलर के महासचिव के रूप में किए गए योगदान की सराहना की है.

इमेज स्रोत, Reuters
फ़र्जी पासपोर्ट के आरोप में पकड़े गए फ़ुटबाल के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो
ब्राज़ीलियन फ़ुटबॉल टीम के पूर्व फॉरवर्ड खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो को नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा है.
पुलिस ने पराग्वे की राजधानी असुनसियन में एक होटल की तलाशी ली, जहां रोनाल्डिन्हो अपने भाई के साथ ठहरे हुए थे.
पराग्वे के गृहमंत्री ने ईएसपीएन ब्राज़ील को बताया कि उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया गया है लेकिन इस मामले की जांच चल रही है. मंत्री यूक्लिड्स ऐसेवेडो ने भी कहा कि उनका कहना है कि कुछ भी ऐसा नहीं कर रहे थे जो ग़लत हो और वे पूरी तरह से जांच अधिकारियों का सहयोग भी कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या है भारत में कोरोना वायरस की ताज़ा स्थिति
भारत में कोरोना वायरस के अब तक 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसमें केरल के वो 3 मामले भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके अलावा, दिल्ली और एनसीआर से तीन, दिल्ली के संक्रमित शख़्स के संपर्क में आने वाले छह लोग, एक व्यक्ति तेलंगाना से और 16 इटली के टूरिट ग्रुप और एक वो ड्राइवर जो ग्रुप में शामिल था, पॉज़िटिव पाए गए हैं.
इसके अलावा तेलंगाना के दो मामले जांच में निगेटिव पाए गए हैं.
अभी तक एयरपोर्ट पर 6550 फ्लाइटों से कुल 6,49,452 यात्रियों की जांच की गई है. इसके अलावा, 29607 व्यक्तियों को आईडीएसपी कम्यूनिटी सर्विलांस पर रखा गया है और इनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों पर भी नज़र रखी जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख़ मुजीबुर रहमान शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा भेजे गए आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है वहीं दूसरी ओर दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के ख़िलाफ़ बांग्लादेश की कई इस्लामिक पार्टियों ने देश भर में विरोध-प्रदर्शन किये हैं.
ढाका में इस प्रदर्शन के दौरान इस्लामिक पार्टियों ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को शेख मुजीबुर रहमान की सौवीं जयंती पर बुलाने के लिए भेजे गए आमंत्रण को रद्द करने की माँग की गई थी.
शेख मुजीबुर रहमान की सौवीं जयंती पर कई बड़े आयोजन मार्च के दूसरे हफ़्ते में शुरू हो रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















