महाराष्ट्र सरकार शिक्षण संस्थानों में मुसलमानों को देगी आरक्षण

उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, Reuters

News image

महाराष्ट्र सरकार ने मुसलमानों को शिक्षण संस्थानों में पाँच फ़ीसदी आरक्षण देने का फ़ैसला किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने इसकी जानकारी दी.

नवाब मलिक ने कहा कि जल्द ही विधानसभा में इससे जुड़ा बिल पास कर दिया जाएगा.

महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार है जिसकी अगुवाई शिवसेना के उद्धव ठाकरे कर रहे हैं.

शिवसेना ने अपने चुनावी मैनिफ़ेस्टो में मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा किया था.

हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अग्रिम ज़मानत

हार्दिक पटेल

इमेज स्रोत, AFP

गुजरात के पाटिदार आंदोलन से जुड़े कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम ज़मानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने हार्दिक पटेल को छह मार्च तक गिरफ़्तार नहीं करने के आदेश दिए हैं.

हार्दिक पटेल पर 2015 में गुजरात में पाटिदार आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा के मामले में केस दर्ज है. गुजरात हाईकोर्ट से हार्दिक पटेल की अग्रिम ज़मानत की याचिका ख़ारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)