CAA: दिल्ली हिंसा में अब तक सात की मौत और 35 घायल, अमित शाह ने बैठक बुलाई

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली के यमुना पार इलाके में नागरिकता संशोधन क़ानून के मुद्दे पर विरोध कर रहे और समर्थन कर रहे लोगों के बीच भड़की हिंसा में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.
गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि हिंसा वाले इलाकों में पुलिस का संख्याबल कम है और पुलिस के पास एक्शन लेने की पॉवर नहीं है, उन्हें लाठी चार्ज करने या हवाई फ़ायर करने के लिए ऊपर से आदेश नहीं मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बाहर से बहुत लोग आ रहे हैं, सीमा को सील करने और ऐहतियान हिरासत में लेने की ज़रूरत है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सभी धर्म के लोग पीस मीटिंग करें, इनमें स्थानीय विधायक भी मौजूद रहें.
संवाददाताओं ने जब उनसे सवाल करना चाहें तो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं, मुलाक़ात के बाद उनके सवालों का जबाव देंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, इस हिंसा में अब तक तीन आम लोगों और एक पुलिस कर्मी की मौत हुई है.
इसके अलावा मंगलवार सुबह तीन अन्य लोगों की मौत की पुष्टि जीटीबी हॉस्पिटल के सूत्रों ने बीबीसी संवाददाता प्रशांत चाहल से की.
हालांकि मृतक के बारे में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.
जीटीबी अस्पताल में तीन दर्जन घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है.
उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 12 बजे एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय बाबरपुर इलाके में फायरिंग और आगजनी की घटनाएं सामने आने के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल भेजे जाने की दरख्वास्त लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
गोपाल राय ने कहा है, "बाबरपुर इलाके समेत पूरी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जो दहशत का माहौल बना हुआ है, हम इस मसले को लेकर अपने विधायक साथियों के साथ उप राज्यपाल के आवास आए थे. मैं एलजी साहब से मिलने का इंतज़ार कर रहा हूं. क्योंकि वहां पर तनाव बढ़ता जा रहा है. दंगा करने वाले लोग फायरिंग कर रहे हैं. आग जला रहे हैं. लेकिन वहां पर पुलिस बल मौजूद नहीं है. हम चाहते हैं कि तुरंत इस मसले पर कदम उठाकर वहां पुलिस फोर्स भेजी जाए. पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं, जगे हुए हैं, ऐसी स्थिति में कोई भी घटना घटित हो सकती है."
लेकिन ये ख़बर लिखे जाने तक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से एलजी अनिल बैजाल की मुलाक़ात नहीं हो सकी है.

इमेज स्रोत, AamAadmiParty
सोमवार दिन में क्या हुआ?
सोमवार दोपहर और शाम को हुई हिंसक घटनाएं में चार लोगों की मौत हुई है.
जाफ़राबाद के रहने वाले मोहम्मद सुल्तान नाम के प्रदर्शनकारी की पैर में गोली लगने की वजह से मौत हो गई है.
पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि गोली सुल्तान के पैर में लगी थी लेकन ज़्यादा ख़ून बह जाने की वजह से उनकी जान चली गई.

इमेज स्रोत, Rashid Alvi
वहीं प्रदर्शन के दौरान शाहिद अल्वी नाम के एक ऑटो चालक की भी गोली लगने से मौत हो गई है. शाहिद अल्वी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के डिबाई क्षेत्र के रहने वाले हैं.
उनके भाई राशिद अल्वी ने बीबीसी को बताया, "शाहिद ऑटो चलाते थे. हंगामे के दौरान उनके पेट में गोली लग गई. उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है."
शाहिद की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. वो दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में किराए पर रह रहे थे.

इमेज स्रोत, Reuters
जीटीबी अस्पताल में मौजूद बीबीसी संवाददाता प्रशांत चहल के मुताबिक अस्पताल में 35 घायलों को भर्ती कराया गया है.
अस्पताल के सूत्रों ने प्रशांत चहल को बताया, "35 लोग गंभीर हालत में लाए गए हैं. इनमें एक डीसीपी हैं जिन्हें मेक्स हॉस्पिटल रेफ़र किया गया है. रतन लाल नाम के पुलिसकर्मी और एक अन्य युवक को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया था. घायलों को क्रिटिकल केयर में रखा गया है."
जीटीबी अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों की ड्यूटी बढ़ा दी है. वहीं मंगलवार की सुबह हिंसा में घायल डीसीपी अमित शर्मा को होश आ गया है. रात में हुई सर्जरी के बाद वे अब ख़तरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस हिंसा में एक हेड कांस्टेबल की भी मौत हो गई है. मारे गए हेड कांस्टेबल का नाम रतन लाल है.
दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दस इलाक़ों में धारा 144 लगा दी है. जाफ़राबाद, मौजपुर, सीलमपुर और चांदबाग़ इलाक़ों से हिंसा की ख़बरें हैं.
कई इलाक़ों में पत्थरबाज़ी और आगजनी के बाद अफ़रा-तफ़री का माहौल है.

हिंसा प्रभावित इलाक़ों के लोग बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराने डीसीपी दफ़्तर पहुंचे हैं.
मौजपुर के पार्षद नदीम ने बीबीसी से कहा, "पत्थरबाज़ी सीएए समर्थकों ने की है जिन्हें कपिल मिश्रा ने भड़काया था."
उन्होंने कहा, "कपिल मिश्रा के समर्थकों ने डीटीसी बसों में आग लगाई, एक निजी कार में आग लगा दी. दिल्ली पुलिस ने इन लोगों को नहीं रोका. पुलिस भी इस सब में शामिल नज़र आई."

इमेज स्रोत, AFP
हजारों की भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी जोर अजमाइश करनी पड़ रही है.
पुलिस के लाठीचार्ज के बाद भगदड़ का सा माहौल हो गया.
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त, 1
कई घरों और व्यापारिक प्रतिष्टानों को भी आग लगा दी गई है. जिन इलाक़ों में हिंसा हुई है वहां मुसलमानों की बड़ी आबादी रहती है.

इमेज स्रोत, AFP
हिंसा के मद्देनज़र दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों से पांच स्टेशन बंद कर दिए हैं. ये स्टेशन हैं जाफ़राबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्कलेव और शिव विहार.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बाबरपुर-मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास भारी पत्थरबाज़ी हुई है. यहां कम से कम दो वाहनों में आग भी लगा दी गई.

इमेज स्रोत, ANI
जाफ़राबाद इलाके में पथराव भी हुआ है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि नागरिकता संशोधन क़ानून का समर्थन कर रहे लोग पत्थर जमा कर रहे थे. हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.
मुख्यमंत्री की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लेफ्टिनेंट गवर्नर और गृहमंत्री से शांति व्यवस्ता बनाए रखने का आह्वान किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के कुछ इलाक़ों में अशांति फैलने की परेशान करने वाली ख़बरें आ रही हैं. मैं गृहमंत्री और लेफ्टिनेंट गवर्नर से अपील करता हूं कि वो क़ानून व्यवस्था क़ायम करें."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
केजरीवाल ने मारे गए हेड कांस्टेबल की मौत पर भी दुख प्रकट किया है.
बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने हेड कांस्टेबल रतन लाल के परिवार वालों से बात की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
झा ने बीबीसी को बताया, "मृतक हेड कांस्टेबल का परिवार इस समय काफ़ी सदमे से गुजर रहा है. परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. और हेड कांस्टेबल की मौत की ख़बर सुनने के बाद से रतन लाल की पत्नी बेहोशी की हालत में हैं."
वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक ट्वीट करते हुए बताया है कि उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल से बाबरपुर क्षेत्र में तत्काल पुलिस लगाए जाने का आग्रह किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "सीएए समर्थक हों या सीएए विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने कपिल मिश्रा पर दंगा भड़काने का आरोप लगाए हुए ट्वीट किया, "ये दंगे बीजेपी नेता और एक पूर्व विधायक के भड़काने का नतीजा हैं. पुलिस के शामिल होने के भी स्पष्ट सबूत हैं. इस पूर्व विधायक को तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए. हिंसा नियंत्रित करने के लिए तुरंत क़दम उठाए जाने चाहिए."
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त, 2
डीसीपी घायल
इस जोर अजमाइश में दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी के घायल होने की जानकारी मिल रही है.
ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बीबीसी को बताया है कि पत्थर लगने की वजह से डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा घायल हो गए हैं.
उधर पुलिसकर्मियों ने भीड़ पर क़ाबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया है.
रविवार देर शाम भी जाफ़राबाद मेट्रो स्टेशन के पास नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थक और विरोधों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली थी.
दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर दिए एक बयान में कहा है, "उत्तर पूर्वी ज़िले के कुछ इलाक़ों में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं हुई हैं. ख़ासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग़ और दयालपुर इलक़े में. दिल्ली के लोगों, ख़ासकर उत्तर-पूर्वी ज़िले के लोगों से ये अपील की जाती है कि वो शांति और सद्भाव बनाए रखें.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके कहा है, "दिल्ली पुलिस हालात सामान्य करने के प्रयास कर रही है. उत्तर पूर्वी ज़िले के प्रभावित इलाक़ों में धारा 144 लगा दी गई है. बलवाइयों और दंगाइयों के ख़िलाफ़ सख़्त कारर्वाई की जाएगी."
पुलिस ने लोगों से अफ़वाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा, "लोग झूठी अफ़वाहों पर यक़ीन न करें. मीडिया से भी अपील की जाती है कि परेशान करने वाली तस्वीरें न प्रकाशित करे, इससे हालात और ख़राब हो सकते हैं."
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त, 3
वहीं कल दिल्ली के हौजरानी इलाक़े में भी प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया था जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















